Saturday, January 19, 2019

युवा क्रांति यात्रा 20 को नूरपुर में : कंडवाल में होगा भव्य स्वागत

राकेश शर्माः जसूर 19 जनवरी 2019

विदेशों से काला धन, महिलाओं की सुरक्षा, लोकपाल, किसानों की हालत में सुधार के वायदे कहां गए? वहीं गरीब लोगों को घर देने का एक और चुनावी जुमला छोड़ दिया गया। केंद्र सरकार के कार्यकाल पूरा होने को लगभग 2 माह का समय बचा है और लोगों को अभी तक घर नहीं मिल पाए हैं। और ऐसे में यह एक और सबसे बड़ा चुनाबी जुमला साबित होने जा रहा है। यह कहना है प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन का जो कि रविवार को जसूर में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुनीश ठाकुर के साथ पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। महाजन ने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री के धर्मशाला दौरे के दौरान लोगों को बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन सिवाय धाम के जायके के वे कोई और बात नहीं कर पाए। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार कर्ज पर कर्ज लिए जा रही है लेकिन प्रधानमंत्री प्रदेश के लिए एक आर्थिक पैकेज तक की घोषणा नहीं कर पाए। वहीं प्रदेश के फोरलेन प्रभावितों को उम्मीद थी कि जो प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात में कहा था उसे पूरा करते हुए वे प्रभावितो को फैक्टर दो के तहत मुआवजे की घोषण करेंगें लेकिन एक बार फिर उनके हाथ निराशा ही लगी। महाजन ने कहा कि भाजपा के जुमलों से लोगों को मोह भंग हो चुका है और आने वाले लोकसभा चुनावों में जनता ने भाजपा का सूपड़ा साफ करने का मन बना लिया है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता भी जी जान से भाजपा की जनविरोधी नीतियों को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं और आने वाले चुनावों में कांग्रेस हिमाचल की चारों सीटें जीतने के साथ ही केन्द्र में भी अपनी सरकार बनाएगी।  
इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुनीश ठाकुर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष केशव चंद यादव के नेतृत्व में सोलह दिसम्बर से कन्याकुमारी से शुरू कर देश भर में युवा क्रान्ति यात्रा निकाल कर लोगों खासकर युवाओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। मुनीश ठाकुर ने कहा कि युवा क्रान्ति यात्रा जम्मू से होकर रविवार २० जनवरी को हिमाचल में प्रवेश कर रही है। जिसका कि जिला कांगड़ा के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की सीमा कंडवाल में पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अजय महाजन के नेतृत्व में युवा कांग्रेस द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। कंडवाल से लेकर बौड़ तक युवा क्रान्ति रैली जिसमें कि बाईक रैली प्रमुख रहेगी का आयोजन किया जाएगा। बौड़ स्थित मैपल फार्म में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य बड़े नेता युवाओं को चुनावों के लिए बिशेष टिप्स भी देंगे और केंद्र की जनविरोधी नीतियों के बारे में विस्तार से अवगत करवायेंगे। ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में युवा क्रान्ति यात्रा तीन दिन तक चलेगी जो कि तीन संसदीय क्षेत्रो से होकर गुजरेगी। जिसमें नूरपुर, ऊना और पांवटा साहिव में विशाल जनसभाएं आयोजित की जाएंगी और लोगों को केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगतर करवाया जाएगा। उन्होने कहा कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस प्रदेश की चारों सीटों पर भारी मतों से जीत दर्ज करेगी। 
इस अवसर पर युंका प्रदेश महासचिव अमित पठानियां, प्रदेश महासचिव राकेश नेगी, विशाल शर्मा, संजीव ठाकुर, अभिनव सूद, सूरम सिंह, राजन शर्मा, दिग्विजय चिब, आशीष तथा अभिलाष आदि पदाधिकारियों सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment