Monday, December 31, 2018

क्यों न सांसद और विधायक भी कांट्रैक्ट पर रखे जाएं: डाक्टर संजीव गुलेरिया

राकेश शर्मा: जसूर: 31.12.2018
यदि पैसे बचाने के लिए कांट्रेक्ट नीति चलानी ही है तो सांसद और विधायक भी कांट्रेक्ट पर ही रखे जाने चाहिए। यह कहना है न्यु पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष डाक्टर संजीव गुलेरीया का। 
डाक्टर गुलेलिया ने सरकार की नई पेंशन स्कीम नीति, “कांट्रेक्ट नीति” को जड़ से उखाड़ने के लिए न्यु पेंशन स्कीम कर्मचारी, अनुबंध कर्मचारी, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी, करूणामूलक आधार पर नियुक्तियों का इन्तजार कर रहे, पढे-लिखे वेरोजगार युवा, आउटसोर्सिंग में कार्यरत अस्थायी कर्मचारी वर्ग न्यु पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ से सरकार की इस नीति का विरोध करने के लिए एक साथ आने का आहवान किया है। 
डाक्टर संजीव गुलेरीया ने इन सभी कर्मचारियों से आग्रह किया है कि पहली जनवरी 2019 को सभी कर्मचारी पूरे देश में काला दिवस मना रहे हैं, पहली जनवरी को सभी कर्मचारी हिमाचल प्रदेश में भी सरकार की कर्मचारी एवं बेरोजगार युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ काला रिवन बांध कर रोष व्यक्त करें लेकिन अपना सामान्य सरकारी कार्य पूर्व की भांति ही करें।

No comments:

Post a Comment