Monday, December 31, 2018

GSSS जाच्छ में "अब तुम्हारे हवाले बतन साथियो"

राकेश शर्मा: जसूर: 31.12.2018

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाच्छ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। नूरपुर के के विधायक राकेश पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि व उनकी पत्नी वंदना पठानिया ने विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्यातिथि ने सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ की। इस मौके पर बच्चों ने एक से बढ़ कर एक विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम पेश पेश किये और समाज को संदेश देने का काम भी किया। अदिति पठानिया व साथियों के द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत कर समाज को एक सुंदर संदेश दिया। कार्तिक द्वारा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर जहां कार्यक्रम में मौजूद सभी को देशभक्ति के जोश से भर दिया तो इसके साथ ही सभी उपस्थित देशभक्ति के इस गाने को सुन कर भावुक भी हो गए। वहीं विकास एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत पंजाबी भांगड़ा ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अतिरिक्त भी छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां दे कर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने स्कूल की बार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर स्कूल की उपलब्धियां गिनाईं। स्कूल स्टाफ की और से मुख्यतिथि विधायक राकेश पठानिया को स्मृति चिन्ह  भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं मुख्यातिथि विधायक राकेश पठानिया ने पढ़ाई सहित अन्य विषयों में अव्वल रहने वाले बच्चों को स्मृति चिन्हे भेंट कर सम्मानित किया। विधायक ने विद्यार्थियों को नशों से दूर रहने व पढ़ाई की ओर ध्यान लगाने की हिदायत दी। इस मौके पर विधायक ने लगभग 22 लाख की लागत से निर्मित विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर विधायक राकेश पठानिया ने विद्यालय के लिए दो नए कमरे बनवाने की घोषणा सहित अपनी विधायक निधि से 21 हजार रूपये देने की घोषणा भी की।


इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य दयाल सिंह बिट्टा, एसएमसी प्रधान रविंद्र कुमार सहित सभी एसएमसी सदस्य, पंचायत उपप्रधान राज कुमार व सभी बार्ड मैंबर तथा लोक निमार्ण विभाग के अधिशाषी अभियंता दिनेश धीमान सहित अनेक गणमान्य, स्कूल स्टाफ ब बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment