राकेश शर्मा: जसूर: 03.12.2018
विकास खंड नूरपुर के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाच्छ का छात्र नितिन धीमान अब दिल्ली में अपनी कुश्ती कला के जौहर दिखाएगा। नितिन लड़कों की अंडर 14 आयु वर्ग के 44 किलो भार वर्ग में होने वाली इस राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेगा जो कि 14 से 19 दिसंबर तक नई दिल्ली में आयोजित होगी। प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया प्रतियोगिता के शुरू होने से पूर्व नितिन 5 दिसंबर से बिलासपुर में प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर उक्त प्रतियोगिता के लिए दावपेंच का जरूरी प्रशिक्षण लेगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि इससे पहले नितिन ने ऊना में आयोजित हुई प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल अपने नाम किया था। और अब नितिन राष्ट्रीय स्तर पर अपने दांवपेच दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है। सोमवार को समस्त स्कूल के स्टाफ व विद्यार्थियों ने नितिन को प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना किया और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन व सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
No comments:
Post a Comment