राकेश शर्मा: जसूर: 06.12.2018
सोशल मीडिया पर कुछ प्रत्याशियों के नाम डाल कर भ्रामक जनमत संग्रह करवा कर गद्दी समुदाय को फिर से वेवकूफ वनाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। गद्दी समुदाय ऐसे लोगों को चेतावनी देता है कि ऐसे लोग अपनी चालों से बाज आएं और अपने भ्राम प्रचार को बन्द कर दे। यह बात हिमाचल गद्दी यूनियन के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन भरमौरी ने प्रैस में जारी एक विज्ञप्ती में कही। भरमौरी ने कहा कि जैसे ही गद्दी समुदाय भाजपा से लोकसभा चुनावों मंे अपना प्रत्याशी उतारने के लिए तेजी से लामवन्द होता दिखाई दे रहा है वैसे ही कुछ सियासत करने वाले व गद्दी विरोधी ताकते अभी से सिर उठाने शुरू हो गई है। लेकिन ऐसे लोग इस बार अपनी चाल में कामयाब होने वाले नहीं। गद्दी समुदाय आईटी व शिक्षा के क्षेत्र में अव बहुत आगे निकल गया है ओर ऐसी चालों से निपटना अव अच्छी तरह से जानता है। समुचा गदी समुदाय आजादी के बाद 72 साल तक राजनीतिक प्रतिनिधित्व न मिलने के कारण उनके साथ हुए अन्याय के विरुद्ध आर पास की लडाई लडने का ऐलान कर चुका है अव हम पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।
भरमौरी ने हैरानगी प्रकट करते हुए कहा कि मण्डी या हमीरपुर से गद्दी समुदाय को प्रतिनिधि को मौका नही मिला यह तो समझ में आता है लेकिन जिस कांगडा-चम्बा लोकसभा सीट से गद्दी समुदाय सव से ज्यादा वोटर संख्या में है वावजूद इसके लोकसभा में पहुंचने का मौका कभी भी गद्दी समुदाय को नही दिया गया जो कि समझ से परे की बात है। भरमौरी ने कहा कि हमीरपुर मण्डी लोकसभा से ब्राहम्ण, राजपूत व चैधरी वर्ग से लम्बे समय से संसद में प्रतिनिधि रहे हैं और वर्तमान समय में भी हैं और यही स्थिती राज्यसभा की भी है। राज्यसभा में वर्तमान समय में श्रीमति विप्लव ठाकुर व श्री जगत प्रकाश नड्डा, श्री आनन्द शर्मा है। इससे पहले आनन्द शर्मा विप्लव ठाकुर जगत प्रकाश नड्डा दो दो समय से व शांता कुमार, चन्द्रेश कुमारी, विमला कश्यप, किरपाल परमार जैसे अलग अलग समुदाय से जुडे नेता संसद का प्रतिनिधित्व करते रहे है। लेकिन गद्दी समुदाय को हमेशा हाशिये पर ही रखा गया और उन्हे बोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया। भरमौरी ने कहा कि संसद में रहे प्रतिनिधित्व के चित्र को देख कर जरा अपने विवेक से काम लेकर सोचें कि इस वार कांगडा-चम्बा से गदी समुदाय की लोकसभा प्रत्याशी के लिए लडाई सही है या नहीं। भरमौरी ने कहा कि इस बार गद्दी समुयादा आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है और किसी भी सूरत में कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से गद्दी समुदाय को प्रतिनिधित्व का मौका मिलना ही चाहिए।
No comments:
Post a Comment