राकेश शर्मा: जसूर: 08.12.2018
विकास खंड नूरपुर के गांव नाथा ग्योरा के बाशिंदों को अब लो बोल्टेज की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने शनिवार को नाथा ग्योरा के लोगों की चिरलंबित मांग को ट्रांसफार्मर का उद्घाटन कर पूरा किया जिससे अब गांव के लोगोें को लो वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिल गई। ट्रांसफार्मर लगने से अव गांव के लोगो को थ्री फेस के माध्यम से विद्युत सप्पलाई मिलेगी।
इस मौके पर नूरपुर के बिधायक राकेश पठानिया ने कहा कि गांव के लोग उनके पास बिजली की समस्या व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए आल से लगभग 22 दिन पहले आए थे। उन्होने उसी दिन विद्युत बिभाग के एक्सीयन से बात कर बजट का प्रवाधान किया और आज 3 फेस ट्रांसफार्मर गांव के लोगो को समर्पित कर लो बोल्टेज की समस्या से छुटकारा दिलवाया जा रहा है। राकेश पठानिया ने कहा कि उन्होंने पिछले लगभग चार महीने में क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या से निजात दिलवाने लिए लगभग सवा करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। ये अपने आप मे रिकॉर्ड है। उन्होन कहा कि जहाँ जहाँ बिजली की समस्या आ रही है वहां पर समस्या का समाधान करने की कोशिश की जा रही है। राकेश पठानिया ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने बाले दो तीन सालों में नूरपुर विधानसभा के हर गांव को 3 फेस से जोड़ने के संकल्प को हम पूरा कर लेंगें। उनहोने कहा कि अभी तक 21 के करीव ट्रांसफार्मर नूरपुर क्षेत्र में लगाए जा चुके हंै।
राकेश पठानिया ने लोगों को पेयजल समस्या से निजात दिलाने की बात भी दोहराई। उन्होने कहा कि लोगों को हर रोज दिन में एक या दो बार पानी उपलब्ध करवाने की योजना पर काम किया जा रहा है। और आने वाली गर्मियों तक नूरपुर के लोगों को पेयजल समस्या से भी निजात दिलवा दी जाएगी।
इस अवसर पर ग्राम पंचयात प्रधान माधो राम, एक्सीयन बिद्युत बिभाग जफर इकबाल, एसडीओ सिंचाई विभाग देवेंद्र राणा, जेई राकेश कुमार सहित भाारी संख्या में गांव बासी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment