राकेश शर्मा: जसूर: 25.12.2018
दूरसंचार कंपनियां सड़क किनारे खासकर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनार आए दिन केबल डालने के लिए खुदाई करती रहती हैं और कई दिन तक यह नालियां खुली पड़ी रहती हैं। और इन नालियों की भराई के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाती है। जिससे वाहन चालकों सहित पैदल चलने वालों को भी भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। इस कार्य के एवज में एनएच विभाग दूरसंचार कंपनियों से भारी भरकम फीस भी वसूल करता है। लेकिन इस लापरवाही के लिए न तो एनएच विभाग और न ही संबधित कंपनियां गंभीर नजर आ रही हैं। आजकल पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नूरपुर उपमंडल के के किनारे इन दिनों दूरसंचार केवल नेटवर्क के चलते खुदाई का कार्य चल रहा है जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे ढाई से तीन फुट गहरी नाली में केबल डालने से पहले पाइपों को डाल कर ऊपर से मिट्टी डालकार नाली को भरा जा रहा है। लेकिन सड़क किनारे इन नालियों को सही ढ़ंग से समतल करने की बजाए कहीं पर डेढ़ फुट से ज्यादा मिट्टी उपर है तो कहीं पर इतनी ही या इससे ज्यादा गहरी यानी कि नाली को ढंग से भरा ही नहीं गया है। वहीं कई जगह नाली में डाली गई पाईपों को अभी तक जोड़ा ही नहीं जा सका है इसलिए वहां पर भी खड्डे पड़े हुए हैं। जिसके चलते भारी बाहनों सहित दुपहिया वाहन इनमें आये दिन फंस रहे हैं जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों यशपाल सिंह, अनिल वाहरी, बिल्लु बादशाह, सुधीर महाजन, श्याम चिब, रवींद्र शर्मा, पीसी गुलेरिया, अरुणेश, माधव, पंकज शर्मा, सुरेन्द्र सिंह तथा प्रदीप सिंगला आदि ने सरकार से मांग की है कि उक्त खुदाई के कार्य को नियमानुसार करवाया जाए या एनएच सड़क के किनारे खुदाई का कार्य बंद करवा दिया जाए।
इस संबध में जोगिंदरनगर स्थित नेशनल हाईवे अधिशासी अभियंता यशपाल वशिष्ठ का कहना है कि अगर खुदाई करने वाली कंपनी नियमानुसार कार्य नहीं करती है तो कार्य को स्थगित करवा दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment