Friday, December 21, 2018

अनुराग धीमान को युवा इंटक ब्लॉक नूरपुर की कमान

राकेश शर्मा : जसूर : 21.12.2018
युवा इंटक ब्लॉक नूरपुर से अनुराग धीमान को ब्लॉक नूरपुर अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति मिली है जिससे क्षेत्र के युवओं में खुशी का माहौल है। प्रदेश अध्यक्ष राहुल तनवर की अध्यक्षता में हिमाचल युवा इंटक की बैठक मेंं ज़िला कांगड़ा अध्यक्ष नवदीप डोगरा द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें नूरपुर से अनुराग धीमान को ब्लॉक नूरपुर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 
युवा इंटक के नवनियुक्त ब्लॉक नूरपुर अध्यक्ष अनुराग धीमान ने कहा कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है जिसके लिए उन्होने प्रदेश युवा इंटक अध्यक्ष राहुल तनवर, ज़िला कांगड़ा अध्यक्ष नवदीप डोगरा, प्रदेश युबा कांग्रेस महासचिव चंचल कटोच, आरएस बाली, जीएस बाली व नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन का तह-ए-दिल से धन्याबाद किया है। अनुराग धीमान कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उसे पूरी लगन व निष्ठा के साथ निभाएंगे। अनुराग धीमान ने कहा कि वे सभी यवाओ को साथ लेकर चलेंगे और आने बाले लोकसभा चुनावों में युवा इंटक व युवा कांग्रेस के साथ मिलकर अहम भूमिका निभाएंगे और कांग्रेस की जनहितैषी तथा भाजपा की जनविरोधी नीतियों को आम लोगों तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास करेंगें।

No comments:

Post a Comment