Wednesday, December 26, 2018

नूरपुर के ढक्की में 513 ग्राम चरस सहित एक गिरफ्तार

राकेश शर्मा: जसूर: 26.12.2018
नूरपुर में नशे का अवैध कारोवार थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं पुलिस भी नशे के सौदागरों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने  में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही। इसी कड़ी में पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत ढक्की में पुलिस ने एक व्यक्ति से 513 ग्राम चरस बरामद बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब छः बजे पुलिस ने नूरपुर क्षेत्र के ढक्की में नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक सूमो गाड़ी नंबर एचपी 39ए5812 को रोक कर तलाशी ली गई तो सूमो में सवार आरोपी युवक से मौके पर 513 ग्राम चरस मौके से बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी और गाड़ी दोनों को कब्जे में ले लिया है। पकडे गए आरोपी की पहचान प्रकाश चंद पुत्र धीरज राम निवासी सिरदी जिला चम्बा के तौर पर हुई है। डीएसपी नूरपुर डाक्टर साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पता लगाया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति नशे की सप्लाई कहाँ कहाँ करता था। उनहोने कहा कि आरोपी के खिलाफ लगातार जानकारी मिल रही थी कि उक्त व्यक्ति नशे के कारोबार में लिप्त है। जिसको रंगे हाथों पकड़ने के लिए पुलिस आरोपी का लगातार पीछा कर रही थी।  पुलिस ने आरोपी और सूमो गाडी को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होने कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी यंू ही जारी रहेगा और नशे के अवैध कारोवारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। 

No comments:

Post a Comment