राकेश शर्मा: जसूर: 01.12.2018
विश्व एड्स दिवस पर शनिवार को बीटीसी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर में छात्राओं ने प्रार्थना सभा में एड्स के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रार्थना सभा के दौरान 11वीं कक्षा की छात्रा साक्षी राणा ने एक भाषण के माध्यम से छात्राओं को एड्स के बारे मे जागरूक करने का प्रयास करते हुए एड्स के कारण तथा बचाव के वारे में जानकारी पूर्वक भाषण प्रस्तुत किया। प्रार्थना सभा के दौरान ही एड्स से संबंधित एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया जिसका दृष्टि, मोनिका, लक्ष्मी, हीना, रिदम, अंजली, आयुषी आदि ने बड़ी ही सटीकता से जवाब दिया। जीव विज्ञान प्रवक्ता अंजू शर्मा ने भी बच्चों एड्स के वारे में जानकारी देते हुए बताया कि एड्स कैसे होती है और इसके क्या लक्षण होते है और एड्स से कैसे बचा जा सकता है। वहीं प्रधानाचार्य चन्द्र रेखा शर्मा ने भी बच्चों को एड्स के सबंधत में जानकारी को घर-घर तथा गांव गांव तक ले जाने का आह्वान किया। अंत में मानव श्रृंखला बनाकर बच्चों ने एड्स से बचास के बारे में संदेश दिया। इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ भी उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment