राकेश शर्मा: जसूर: 28.12.2018
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन आभार रैली के मौके पर धर्मशाला आगमन पर हिमाचल वासियों खासकर किसानों और फोरलेन प्रभावितों को राहत की भारी उम्मीदें थीं लेकिन इस रैली से सभी की उम्मीदों पर पानी फिर गया। यह कहना है जिला कांग्रेस प्रवक्ता नूरपुर सुदर्शन शर्मा का। शर्मा का कहना है कि हिमाचल के किसान कर्ज माफी तथा फोरलेन प्रभावित फैक्टर-2 के तहत मुआबजे की की घोषणा की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन सभी का भारी निराशा का सामना करना पड़ा। शर्मा का कहना है कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में भारी अंतर है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी अपनी मन की आवाज में फैक्टर-2 की बकालत करते हैं लेकिन हिमाचल की भाजपा सरकार हिमाचल के किसानों की जमीनों को कोड़ियों के भाव अधिग्रहण कर रही है। जवकि फोरलेन प्रभावितों के लिए फैक्टर-2 व पुनर्वास के लिए सरकार कोई भी निर्णय नहीं ले रही है। उन्होने कहा कि हिमाचल सरकार की प्रधान सचिव मुनीशा नंदा द्वारा प्रदेश स्तरीय कमेटी का गठन किया गया लेकिन उसमें कांगड़ा जिला की पूर्णतया अनदेखी की गई है जिससे फोरलेन संघर्ष समिति नूरपुर में भारी रोष व्याप्त है। सुदर्शन शर्मा का कहना है कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है तथा फोरलेने प्रभावितों के हितों की अनदेखी कर रही है जिसका खमियाजा भाजपा को आने वाले लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment