Saturday, December 1, 2018

नूरपुर के विकास का मुद्दा: पूर्व विधायक अजय महाजन का विधायक राकेश पठानिया पर पलटबार

राकेश शर्मा: जसूर: 01.12.2018

नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन व विधायक राकेश पठानिया के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। पूर्व विधायक अजय महाजन ने एक प्रैस वार्ता में पठाानिया पर पलटवार करते हुए कहा कि एक साल होने को है और नूरपुर क्षेत्र में विकास ठप्प पड़ा है। वहीं विधायक ने कहा कि उन्होने स्वर्गीय सत महाजन से शालीनत सीखी है। उन्होने कहा कि विधायक मुझे कोसने के बजाए नूरपुर के विकास कार्यों की ओर ध्यान दें। उन्होने कहा कि जो समाचार पत्र के माध्यम से कांग्रेस कार्यलकाल में नूरपुर में विकास न होने का आरोप लगा रहे हैं वो अपने चश्में का नंबर बदलें ताकि उन्हे पता चले कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने नूरपुर दौरे के दौरान करके गए हैं वो भी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृति हुई थीं। महाजन ने कहा कि  अपने पिछले कार्यकाल में विधायक राकेश पठानिया ने मात्र दो स्कूल अपग्रेड करवाए थे लेकिन कांग्रेस कार्यकाल में 37 स्कूल अपग्रेड हुए। नूरपुर अस्पताल में आईसीयू, बच्चों के लिए आईसीयू तथा वार्मिंग मशीनें लगवाई गईं तथा सीटी स्कैन सुविधा शुरू करवाई गई। इसके अतिरिक्त 298 करोड़ की सड़कों को भी स्वीकृत करवाया गया। कईयों का काम कांग्रेस सरकार के समय पूरा हो गया और कई सड़को का काम अभी अधूरा पड़ा हुआ है। 29 नलकूपों सहित अनेकों सिंचाई योजनाएं व पेयजल योजनाएं, सुल्याली में आयुर्वेदिक अस्पताल, अनकों डिस्पैंसरियां, 5 पुल, आर्य कालेज में नये ब्लाक की बिल्डिंग, नूरपुर का बस स्टैंड विकास के रूप जनता को समर्पित किये यह सव विधायक का क्यों नहीं दिख रहे। वहीं नूरपुर में म, खैरियां में अखाड़ा, 5 खेल मैदान और शहीद बजीर राम सिंह के नाम पर चैगान में स्टेडियम के लिए साड़े 5 करोड़ की राशि स्वीकृत करवाई लेकिन उसे भाजपा से सबंधित संस्था द्वारा स्टे करवा दिया गया। जो कि नूरपुर की जनता के साथ एक भद्दा मजाक था। उन्होने कहा कि विधायक राकेश पठानियां जिन पुराने कार्यों को अपने द्वारा किया गया कार्य बताकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं वो भी स्वर्गीय सत महाजन के द्वारा स्वीकृत करवाए गए थे। जिस फिन्ना सिंह और टिंबर डिपो को अपने द्वारा स्वीकृत योजना बता रहे हैं अतीत में उनका भी समाचार पत्रों के माध्यम से मजाक उड़ाते थे। जवकि फिन्ना सिंह योजना स्वगीर्य सत्त महाजन की महत्वाकाक्षीं योजनाओं में से एक थी। विधायक राकेश पठानिया का इस योजना में फीता काटने के अलावा कोई योगदान नहीं है। कांग्रेस सरकार के समय शुरू हुए मिनी सचिवालय में विधायक अपने कार्यकाल में एक ईट भी नहीं लगवा पाए। अजय महाजन ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में नूरपुर आर्य कालेज की नई इमारत के लिए 25 करोड़ मात्रृ शिशु अस्पताल के लिए साढे़ 10 करोड़, अग्नीशमन टावर के लिए 3 करोड़ 80 लाख, गद्दी सामुदायिक भवन के लिए 3 करोड व कई सड़कों के लिए करोड़ों सहित अनेक अन्य सिंचाई एवम पेयजल योजनओं के लिए राशी स्वीकृत हो चुकी थी लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी काम शुरू न होना ये दर्शाता है कि इस बार भी हिमाचल की भाजपा सरकार में विधायक राकेश पठानिया को कोई महत्व नहीं मिल रहा है। और उसका गुस्सा कांग्रेस सरकार व मेरे पर निकाल रहे हैं। फोरलेन मुद्दे पर अजय महाजन ने कहा कि फोरलेन प्रभावित उनसे मिलने आएं या नहीं लेकिन चुने हुए प्रतिनिधि के नाते यह उनका फर्ज बनता है कि नूरपुर की जनता की तकलीफों को समझें ताकि उन्हे उचित मंच पर उठाया जा सके। महाजन ने कहा कि मेरे कार्यकाल में स्वीकृत स्कीमों को शुरू होने से रोका जा रहा है। विधायक को आढ़े हाथों लेते हुए महाजन ने तंज कसा कि जिस पर्यटन होटल की वे बात कर रहे हैं अपने कार्यकाल में तो उसे बिजली का कनैक्शन तक नहीं लगवा पाए थे उसे भी कांग्रेस सरकार बनने पर चालू किया गया। अजय महाजन ने कहा कि मैने जो पहले कहा था तथ्यों के आधार पर ही कहा था और मैं अपने कहे पर कायम हूं। वहीं विधायक राकेेश पठानिया का इस संबध में कहना है कि वे नूरपुर में विकास के मुद्दे पर अजय महाजन से सार्वजनिक मंच पर खुली बहस के लिए तैयार हैं। 

1 comment:

  1. Jab se main vote daal rha hu 3 vidhayak badli ho gaye hamaare village GIORA mein paani ki problem solve nhi hui Aur hamme poori ummid hai ki yeh kabhi solve nhi hogi

    ReplyDelete