Friday, November 30, 2018

नूरपुर के औंद में जीप बाइक की टक्कर में एक की मौत

राकेश शर्मा: जसूर: 30.11.2018

पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के अंतर्गत बौड़-चक्की-धार वाया औंद के डिफैंस रोड़ पर शुक्रवार को एक जीप और बाईक की टक्कर में बाईक चालक की मौत हो गई। घटना उस समय घटी जव जीप के आगे चल रही बाईक को पीछे से आ रही जीप ने टक्कर मार दी जिस कारण बाईक सवार बाईक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जीप चालक ने घायल को तुरंत नूरपुर अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी गभीर हालत को देखते हुए घायल को टांडा रेफर किया जा रहा था लेकिन जख्मों की ताव न सहते हुए घायल युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस सम्बन्ध में जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार उस समय हुई जब बौड़-चक्की-धार वाया ओंद मार्ग पर ओंद में चक्की की और से ओंद के लिए आ रहा जीप एचपी 22 बी 4985 जिसे के चालक देसराज निवासी ओंद चला रहा था इसी दौरान जीप के आगे चल रही बाईक एचपी 38 डी 4157 जिसे कि विनय कुमार (27 बर्ष) पुत्र गरीब दास निवासी हडल चला रहा था कि अचानक बाईक सवार जीप की चपेट में आ गया। घटना में विनय कुमार बुरी तरह घायल हो गया। जीप चालक ने तुरंत बाईक सवार को अपनी गाडी में डालकर नूरपुर अस्पताल पहुंचाया। घायल विनय की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे टांडा के लिए रेफर किया जा रहा था कि इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया।  पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नूरपुर डाॅ साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। 

No comments:

Post a Comment