राकेश शर्मा: जसूर: 25.11.2018
पुलिस थाना नूरपुर के तहत नागनी-भडवार में पुलिस ने नशे के विरूद्ध जारी अपने अभियान में अवैध करोबारियों से हैराइन बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को देर शाम कार सवार दो युवकों से आठ ग्राम हैरोइन बरामद कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है जिन्हें अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार नशे के कारोबार के खिलाफ की जा रही एसपी कांगड़ा के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही में पकडे गए आरोपी उस समय पुलिस के हत्थे चढ़े जब नूरपुर पुलिस की टीम ने नागनी-भड्वार में नाका लगाया हुआ था इस दौरान एक आल्टो कार को नाके पर रोकर तलाशी ली गई तो कार सवार युवकों से मौके पर आठ ग्राम हैरोइन बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों और आल्टो कार को कब्जे में लिया ह। पकडे गए आरोपियों की पहचान नरेश कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी हटली जम्बाला (नूरपुर) तथा अरुण कुमार पुत्र हंस राज निवासी भलूट डाकघर भलेरा तहसील डलहौजी के तौर पर हुई ह। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया जहाँ अदालत ने दोनों आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होने कहा कि नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी यूंह ही जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment