Sunday, November 18, 2018

हटली जंबाला में स्वास्थ्य विभाग की सेहत के लिए दुआ के साथ चेतावनी

राकेश शर्मा: जसूर: 17.11.2018

दवा तो मिल नहीं रही और केवल दुआ की जा रही है कि स्वास्थ्य विभाग की सेहत को उपर वाला दुरूस्त करे ताकि आम जनता को भी थोड़ी राहत मिल सके। यह हालात हैं नूरपुर क्षेत्र की पंचायत हटली जंबाला की जहां के निवासी अपनी सेहत के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग की सेहत में भी सुधार की दुआ कर रहे हैं। उल्लेखनय है कि हटली जंबाला पंचायत के स्वास्थ्य केंद्र में केवल मात्र एक ही डाक्टर तैनात था उसे भी पिछले लगभग आठ महीनों से डेपुटेशन पर नूरपुर के सरकारी अस्पताल में सेवाएं देने के लिए भेज दिया गया। जिससे हटली जंबाला पंचायत क्षेत्र के लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की इस बीमार नीति पर स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है। हटली जंबाला पंचायत प्रधान प्रताप सिंह, उपप्रधान सतवीर सिंह, पूर्व प्रधान नेत्र सिंह, पूर्व प्रधान सुमन शर्मा ने एम संयुक्त वक्तव्य जारी कर कहा है कि क्षेत्र की हटली जंबाला, मिलख, कोट पलाहडी व पंद्रेहड़ आदि पंचायतों के हजारों लोग उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर आश्रित हैं और इसी स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य की जांच करवाकर दवाई बगैहरा लेते हैं। लेकिन उक्त स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक मात्र डाक्टर को भी पिछले काफी महीनों से नूरपुर के सरकारी अस्पताल में डेपुटेशन पर भेज दिया गया है जिससे हजारों लोगों के स्वास्थ्य की जांच अब राम भरोसे चल रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का राग अलापा जा रहा है तो दूसरी तरफ सम्बंधित विभाग जुगाड़ से काम चलाकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों ने विभाग को चेताबनी दी है कि यदि शीघ्र ही हटली जम्बाला में डाक्टर की तैनाती नहीं की गई तो लोगों को विभाग के खिलाफ लामबंध होने को मजबूर होना पडेगा।  वहीं इस सबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी धर्मशाला आर.एस. राणा का कहना है कि नूरपुर के सरकारी अस्पताल में हड्डियों का डाक्टर न होने के चलते उक्त डाक्टर को डेपूटेशन पर भेजा गया है। हटली जम्बाला पंचायत के उक्त स्वास्थ्य केंद्र में शीघ्र ही डाक्टर की तैनाती कर दी जायेगी। 

No comments:

Post a Comment