राकेश शर्मा: जसूर: 22.11.2018
पुलिस थाना नूरपुर के तहत प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में यातायात व्यवस्था की उल्लंघना करने बालों पर बीरवार को ट्रैफिक पुलिस जसूर ने शिकंजा कसते हुए 15 चालान किए। एएसआई (ट्रैफिक इंचार्ज) रूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होने और उनकी टीम ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने विगड़ैल चालकों के खिलाफ सख्त कार्यबाही करते हुए चालान किए। रूप सिंह ने बताया की अधिकतर चालान 18 बर्ष से कम दोपहिया बाहन चलाने वालों के किए गए हैं। वहीं चैपहिया बाहन चालकों के बिना सीट बेल्ट के चालान भी किए गए हैं। उन्होने वताया कि हेलमेट व बिना सीट बैल्ट के 15 चालान किए गए और मौके पर 4100 रुपये जुर्माने के तौर पर बसूल किये गए। एएसआई रूप सिंह ने अविभावकों से अपील करते हुए कहा कि 18 साल से कम उमर के बच्चों को बाहन चलाने के लिए न दें और दोपहिया बाहन चलाते समय हैलमैट का प्रयोग जरूर करें।
No comments:
Post a Comment