Thursday, November 1, 2018

बच्चों ने प्रदर्शित किए बेहतरीन माॅडल

राकेश शर्मा: जसूर: 01.11.2018

एंजल्स पब्लिक माॅडल स्कूल खन्नी में वीरवार को विज्ञान सहित विभिन्न बिषयों पर आधारित एक माडल प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य किरण पठानियां ने की जवकि स्कूल के निदेशक करतार सिंह पठानियां इसमें बिशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्रों ने विज्ञान, हिंदी विषय, भूगोल, अंग्रेजी सहित विभिन्न बिषयों से सम्बंधित माडल पेशकर अपनी अपनी कला का अनूठा प्रदर्शन कर सव का अचम्भित कर दिया। प्रतियोगिता के दौरान प्रदर्शित विज्ञान माडल में गौरव, अभय डोगरा व आशीष डोगरा के माडलों को भरपूर सराहना मिली। वहीं भूगोल और सामाजिक विज्ञान में अजय, लक्ष्य, हर्षिता, जसमीत, संगम, अरिंदम और प्रिंस के ज्ञानवर्धक माडलों ने खूब वाहवाही लूटी। खेल से सम्बंधित साहिल, प्रियंका, कार्तिक और सुनयना के माडलों ने सबका ध्यान आकर्षित किया तो अंग्रेजी माडल में प्रीती, अभय, अनिकेत, निशांत ने बेहतरीन माडल प्रस्तुत कर खूव प्रशंसा बटौरी। इसके अतिरक्त आर्ट एंड क्राफ्ट में उदय, योगेश, लविश, लक्ष्मी, कृतिका, वृतिका, अदिति और ईशा ने अपने अपने माडलों से सव का मन मोह लिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य किरण पठानियां ने कहा कि इस पंकार की माडल प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में ज्ञान को बढ़ावा देने के अतिरिक्त उनके अंदर छुपी प्रतिभा को निखारना भी हमारा लक्ष्य है। स्कूल के निदेशक करतार सिंह पठानियां ने बच्चों के बनाए माडलों की जमकर सराहना की तथा कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के इस दौर में इस प्रकार के अयोजन बच्चों को बहुत कुछ सीखने में सहायक होते हैं और उन्हे आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करते हैं और यह सब बच्चों के अपने वाले जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होते हैं।

No comments:

Post a Comment