Tuesday, November 20, 2018

आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर (मठोली) में तम्बाकू निवारण दिवस

राकेश शर्मा: जसूर: 20.11.2018

आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर (मठोली) में मंगलबार को हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्रालय के दिशा निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, वासा बजीरा, ब्लाक गंगथ द्वारा तम्बाकू निवारण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का सन्चालन   स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व उप प्रधानाध्यापक निर्मल ठाकुर ने किया जवकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर अजँना ने की। इस अवसर पर स्कूल के विभिन्न कक्षाआंे के विद्यार्थियो ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में भाग लिया। सर्वप्रथम भाषण प्रतियोगिता करवाई गई जिसमे कक्षा नवमी से श्रुति प्रथम, दसवीं से मीनाक्षी द्वितीय व कक्षा नवमी से गौरव, राजवन्श व अयुषी तीसरे सथान पर रहे। तम्बाकू व नशे के ऊपर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं से कोमल , नवमी से समृति व इतिका क्रमशः  प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। स्वास्थ्य विभाग से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र , वासा बजीरां की विभागाध्यक्ष डाक्टर अजँना, एफ.एच.एस. अनिता, अन्जु, किरण  व आशा वर्कर आशा रानी ने भी विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों तथा उनसे बचने  के विभिन्न उपायों से अवगत कराया। कार्यक्रम के अन्त में डाक्टर अजँना व उनके समस्त सहयोगियों ने विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। इस विशेष अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापक गुलशन, रीना, लीना, अन्जु, निधि, अनिता, मधु, वन्दना, सरला, मन्जु, अन्जु, डिम्पल, मल्लिका, अदिती, रुचिका, पूनम, सिमरन, सुमन, लक्ष्मी, सुचेता व रजनी विशेष रुप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment