Friday, November 23, 2018

जसूर में अभिभावकों को चेतावनी: जानिए क्यों?

राकेश शर्मा: जसूर: 23.11.2018


शुक्रवार का दिन एक वार फिर विगड़ैल चालकों पर भारी रहा और पुलिस ने 25 वाहनों को चालान कर 5600 रूपये जुर्माने के तौर पर वसूले। एसपी कांगड़ सन्तोष पटियाल व डीएसपी नूरपुर डाॅ साहिल अरोड़ा के दिशानिर्देशानुसार यातायात नियमों की अवहेलना करने वालें वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा छेेड़ा गया अभियान जारी है। प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में शुक्रवार को बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग व बिना लाइसेंस वाहन चालकों के चालान किए गए। एएसआई (ट्रैफिक इंचार्ज) रूप सिंह और उनकी टीम ने यातायात नियमों की उल्लघनां करने वाले विगड़ैल वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यबाही करते हुए 25 बाहनों के चालान किए, जिसमे 23 चालान दोपहिया वाहनों के किए और दो चालान जसूर बाजार के बीचों बीच अबैध रूप से खड़ी बसों के किए और 5600 रुपये जुर्माने के तौर पर बसूल किये गए। । एएसआई (ट्रैफिक इंचार्ज) रूप सिंह एक वार फिर अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि 18 बर्ष से कम उमर वाले बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें। उन्होने चेतावनी दी कि यदि कोई 18 बर्ष से कम उम्र का युवा दुर्घटना में शामिल होता है तो उसके अभिभाबको को भी आरोपी बनाया जाएगा। रूप सिंह ने कहा कि यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों के बिरूद्ध पुलिस का यह अभियान आगे भी यूं ही जारी रहेगा ताकि दुर्घटनों में कमी आ सके।

No comments:

Post a Comment