Friday, November 2, 2018

नूरपुर की बेटियों ने बरसाए दमदार मुक्के

राकेश शर्मा: जसूर: 02.11.2018 

नूरपुर की बेटियों ने अपने दमदार मुक्कों का प्रदर्शन करते हुए रिकांगपिओ में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 3 मेडल अपने नाम कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर की छात्राओं ने जिला कांगड़ा का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्स्व में  युवा एवं खेल विभाग द्वारा रिकांगपिओ में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय बरिष्ठ महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2018 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 मेडल अपने नाम किए। आर्य डिग्री काॅलेज नूरपुर की छात्रा आरती देवी पुत्री ज्ञानचंद गांव अटाड़ा के मुक्कों ने सिल्वर मैडल, लवली पुत्री श्री नारायण सिंह गांव गंगथ तथा अनीता पुत्री श्री मेहर सिंह गांव कुखेड के मुक्कों ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। वहीं कोमल धीमान, अंबिका, कविता तथा सविता गुलेरिया ने भी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। कोच मोहित शर्मा की अगुवाई में और नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब में बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रही इन बेटियों के शानदार प्रदर्शन के लिए सभी उनकी भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment