राकेश शर्मा: जसूर: 12.11.2018
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (पीएमजीदिशा) के तहत विकास खंड नूरपुर की पँचायत बासा वजीरा में सोमवार को डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में पँचायत वासीयों ने भाग लिया। तो वहीं अधिकतर विभागों के अधिकारियों पर सरकार के इस कार्यक्रम की अबहेलना करने के आरोप भी लग रहे हैं।
जिला परिषद सदस्य उदय पठानिया का कहना है कि हमे खंड विकास कार्यालय द्वारा सूचना दी गईं थी कि सोमवार को आम जलास मनाया जा रहा है जिसमें सोलह विभागों के आलाधिकारी भाग लेंगे और की समस्याओं का संबधित विभागों द्वारा मौके पर ही निपटारा किया जाएगा। जिससे लोगों में काफी उत्साह भी था और भारी संख्या में लोग वहां पहंचे थे। लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि दो चार विभागों को छोड़कर अन्य किसी भी विभाग के अधिकारी ने आने की जहमत नही उठाई। जिससे लोगों में भारी रोष है।
वहीं गांव के लोगो ने रोष प्रकट करते हुए सरकार से कार्यक्रम से नदारद रहने वाले अधिकारियों के प्रति सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि सरकार ने आज जनता की सुविधा के लिए यहे कार्यक्रम तय किए हैं, और अधिकारियों को आदेश दिए है कि कार्यक्रम में जाकर लोगो की समस्याओं को सुनें। बासा वजीरा पँचायत के लोग भी भारी संख्या में सुबह से इस कार्यक्रम में अपनी अपनी समस्याएं लेकर आए थे लंकिन कुछ एक अधिकारियों को छोड़कर अधिकतर विभागों के अधिकारी कार्यक्रम से नदारद रहे जिससे लोगों की अधिकतर समस्याओं का समाधान नहीं हो सका और परेशानी झेलनी पड़ी वो अलग। इस मौके पर पँचायत प्रधान वीना देवी, उप-प्रधान अजय सिंह, जिला परिषद सदस्य उदय पठानिया, पँचायत सदस्य व भारी संख्या में पंचायत के वाशिंदों सहित कुछ विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment