Wednesday, November 14, 2018

आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर (मठोली) में विभिन्न प्रतियोगिताओं का अयोजन

राकेश शर्मा: जसूर: 14.11.2018

आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर (मठोली) में बुधवार को बाल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।  स्कूल के चार सदनो एक्सीलैन्ट, ब्रीलिएन्ट, जीनियस व मैक्रोमाइन्ड में बाल-दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया। सर्वप्रथम मीनाक्षी, कनक, सहज व सूजल ने बाल-दिवस पर प्रकाश डालते हुए बहुत ही सुन्दर भाषण दिये। तत्पश्चात कबड्डी प्रतियोगिता में सीनियर सदन के छात्रो में ऐक्सीलैन्ट   सदन के छात्र तथा जूनियर सदन में मैक्रोमाइन्ड सदन के छात्र प्रथम स्थान पर रहे। लडकियो की खो-खो प्रतियोगिता में जूनियर सदन में एक्सीलैन्ट सदन व खो-खो सीनियर सदन में ब्रीलिएन्ट सदन की लडकियों ने बाजी मारी। कक्षावार लडके व लडकियो की 100 मीटर व 300 मीटर की दौड में  नर्सरी ए से पैरेज, रितेश व नक्षिता  नर्सरी  बी से लक्ष्य, नवी, रिया व अन्शिका, एलकेजी ए से तनवी व मुनीष, एलके.जी. बी से सुनाक्षी, तनवी, कार्तिक, अमन,  यूकेजी.ए से समृति, अन्शिका, दिव्यान्श, यूकेजी बी. से जैसमीन, मनु, प्रथम ए से अनन्या, महक, कुलदीप व शुभम, प्रथम बी से कृति, प्रीति, कवीश व वन्श, दूसरी से राधिका, रीतिका, जानव व सागर, तीसरी ए से जाहन्वी, जतिन व  सौरभ, बी से आदित्य व अन्शिका, चैथी ए से रिधिमा व अनिकेत, बी से वन्शिका, अकाश व अभिषेक, पांचवी ए से नीलाक्षी, निहारिका, अन्तरिक्ष व स्पर्श, बी से प्रतिभा, आरुषी, आदित्य व आदित्य कुमार प्रथम स्थान पर रहे । कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व उप प्रधानाध्यापक निर्मल ठाकुर ने चाचा नेहरु के जन्म दिवस की सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों को बधाई दी। इस मौके पर स्कूल के  विभिन्न सदनो  के प्रभारी अध्यापक गुलशन, रीना, लीना, अन्जु, निधि, अनिता, मधु, वन्दना, सरला, मन्जु, अन्जु, डिम्पल, मल्लिका, अदिती, रुचिका, पूनम, सिमरन, सुमन, लक्ष्मी, सुचेता व रजनी विशेष रुप से उपस्थित रहे । 

No comments:

Post a Comment