राकेश शर्मा: जसूर: 03.11.2018
मोंटेसरी कैंब्रिज स्कूल राजा का बाग में सीबीएसई की ओर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शनिवार को समापन हो गया। सतर्कता जागरूकता अभियान 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलाया गया। इस अभियान में छठी कक्षा के विद्यार्थियों ने भ्रष्टाचार पर ‘अनुच्छेद लेखन’, सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘स्लोगन लेखन’ व आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘कार्टून मेकिंग’ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल की उपाध्यक्षा श्रीमती मेघना और प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन शुक्ला द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को सत्यनिष्ठा का सबक सिखाया गया और अपना जीवन ईमानदारी व सच्चाई से बिताने की भी शिक्षा दी गई।
बहीं रोज पब्लिक स्कूल में सुल्याली में दीवाली के उपलक्ष्य पर ‘दिया सजावट’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा पांचवी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के मनमोहक दिये बना कर प्रदर्शित करने के साथ ही लोगों को दीपावली के शुभ असवर पर माटी के दिये जलाने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता सब जूनियर वर्ग में आरुषि ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान शब्दभेदी ने व तृतीय स्थान ईशान और कन्वी ने प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान शौर्य, द्वितीय स्थान अनन्या व तृतीय स्थान आयुष कौशल ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान नैना राजपूत, द्वितीय स्थान वंशिका व तृतीय स्थान मल्लिका ने प्राप्त किया। स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment