राकेश शर्मा: जसूर: 10.11.2018
जसूर में प्रस्तावित लगभग ढाई करोड़ की लागत से बनने वाले जनजातीय सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य आज दिन तक शुरू न होने पर पर हिमाचल गददी संस्कृति एवं विकास मंच इकाई ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए सरकार से इस भवन का कार्य शीघ्रातिशीघ्र शुरू करने की मांग की है। शनिवार को मंच की एडहाक कमेटी के अध्यक्ष मेघनाथ चैहान ने गुरचाल व् डन्नी में हुई मंच की बैठक में कहा कि जनजातीय वर्ग के लोगों को ठहरने के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं से युक्त लगभग 2 करोड़ 27 लाख 36 हजार रूपये की लागत से बनने वाले उक्त भवन का शिलान्यास करीब एक बर्ष पूर्व जसूर में हुआ था और पांच कनाल भूमि भी उक्त भवन के लिए नामित की गई थी। और इस के लिए 25 लाख की पहली किश्त भी लोनिवि के पास पहुँच गई थी मगर लगभग एक साल से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी उक्त भवन का कार्य ही शुरू नहीं हो सका है। गददी विकास मंच के सभी सदस्यों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उक्त भवन का कार्य शीघ्र शुरू किया जाए ताकि जनजातीय वर्ग को जल्दी से जल्दी उक्त भवन के निर्माण से मिलने वाली सुविधा का लाभ मिल सके।
तमाम गद्दी समुदाय ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि भवन निर्माण स्थल पर आवारा पशुओं तथा ट्रकों आदि को खड़ा करने का अड्डा बन चुका है। समुदाय ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि तुरंत इस स्थान पर चारदीवारी दे कर भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जाए ताकि समुदाय मे पनप रहा रोष कम हो सके।
इस मौके पर कमेटी के महासचिव जगदीश चैहान, उपाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, राकेश पठानियां, खुशवंत चैहान, अश्वनी चैहान, कुलदीप कुमार सहित अन्य पदाधिकारी तथा समुदाय के लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment