Thursday, November 15, 2018

जानिए नूरपुर क्षेत्र में कहां के बच्चों ने बढ़ाया मान

राकेश शर्मा: जसूर: 15.11.2018

विकास खंड नूरपुर के तहत राजकीय उच्च पाठशाला खज्जियां के 3 होनहार छात्रों को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मैरिट सर्टिफिकेट प्राप्त हुए। स्कूल के मुख्याध्यापक सुरजीत कटोच ने जानकारी देते हुए बताया कि 10वीं कक्षा में सत्र मार्च 2018 में ली गई परीक्षा में स्कूल के संदीप सिंह पुत्र श्री शमशेर सिंह ने पूरे प्रदेश भर में 80वां रैंक और वैशाली सुपुत्री श्री गुरुदेव सिंह ने 92वां रैंक तथा कोमलबीबी सुपुत्री श्री मंजूर मोहम्मद ने 145वां रैंक हासिल किया था जिस पर उन्हे हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मैरिट सर्टिफिकेट प्राप्त हुए हैं। उन्होने कहा कि बच्चों की इस उपलब्धी से उन्होने अपने माता पिता, स्कूल तथा इलाके का नाम रोशन किया है। राजकीय उच्च पाठशाला खज्जियां मुख्याध्यापक सुरजीत कटोच तथा तमाम अध्यापक वर्ग ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की कामना के साथ उन्हें बधाई दी।  

No comments:

Post a Comment