राकेश शर्मा: जसूर: 16.11.2018
राजनीति का क्षेत्र फिसलन भरा है, इस क्षेत्र में उच्च परम्पराओं को लागू करने का जिम्मा अगर किसी के पास है तो वो केवल प़त्रकारिता ही हो सकती है। पत्रकारिता एक आईना है इस पर कभी धूल जमने न पाए। यह विचार कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन डॉ राजीव भारद्वाज ने जसूर प्रेस क्लब द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि समाज में पत्रकारों की अहम भूमिका है जो कि जनहित के मुद्दों को सरकार तक पहुंचाने में एक सेतु की तरह कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज के रूप में अपनी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी पत्रकारों से सामाजिक कुरीतियों के प्रति भी समाज को जागृत करने के लिए अपना बहुमूल्य योगदान देने का आग्रह किया।
इस मौके पर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा मालविका पठानिया, जिला परिषद उपाध्यक्ष विशाल चंम्बियाल, भाजपा जिला महामंत्री रणवीर निक्का, बजरंग दल प्रांत सयोंजक सभ्य लहोटिया, लेख राज, सहित अनेक गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।
No comments:
Post a Comment