Monday, November 26, 2018

जसूर में कार से नशीले कैप्सूल बरामद

राकेश शर्मा: जसूर: 26.11.2018

पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान को सोमवार को उस समय एक और कामयाबी मिली जब पुलिस ने जसूर में नाके के दौरान एक कार से 340 नशीले कैप्सूल बरामद किये। प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरपुर पुलिस ने जसूर-रेहन रोड पर नाका लगाया हुआ था। तभी जसूर की तरफ आ रही आई 20 गाड़ी को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें से 340 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए।
डीएसपी नूरपुर डाॅ साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा जसूर रेहन रोड पर एक नाके के दौरान आई20 गाड़ी को रोका तो उसमें 340 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। पुलिस ने गाड़ी व आरोपी रजनीश पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने नशा बेचने व नशा खरीदने बालो को चेताबनी दी कि नशे के करोवारी नशा बेचना बन्द करे अन्यथा गम्भीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। अवैध नशा बेचने व नशा करने बालो को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जाएगा। डीएसपी साहिल अरोड़ा ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को भी नशा बेचने बाले का पता चलता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment