Tuesday, November 20, 2018

सी० एंड बी० अध्यापक संघ नूरपुर ने मुख्यमंत्री सौंपा मांग-पत्र

राकेश शर्मा: जसूर: 20.11.2018

सी० एंड बी० अध्यापक संघ नूरपुर के प्रधान अशोक कुमार व राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद नूरपुर इकाई के प्रधान जसवीर सिंह की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनके नूरपुर दौरे के दौरा भेंट कर उन्हें अपनी मांगों के संबध में एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें मांग की गई कि गृह जिला से बाहर सेवारत सी एंड वी अध्यापकों के स्थानांतरण कोटे को 1 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत किया जाए और समय अवधि को 13 वर्ष से घटाकर 5 वर्ष किया जाए। इसके अलावा डीएलईडी कर रहे अध्यापकों को विशेष अवकाश का प्रावधान किया जाए। शास्त्री ब भाषा अध्यापकों को टीजीटी का पदनाम देने का आग्रह किया गया। साथ ही पदोन्नति के लिए अनुबंध कार्यकाल को साथ में जोडने की इस मांग पत्र में मांग रखी गयी। पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से बहाल करने की गुहार की गयी। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में रमन कुमार, मुकेश कुमार, पवन सिंह, रणजीत सिंह व सोनू आदि अध्यापक शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment