Monday, November 19, 2018

हि.प्र- क्षत्रिय ओबीसी महासभा की वार्षिक राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन

राकेश शर्मा: जसूर: 19.11.2018

हिमाचल प्रदेश क्षत्रिय ओबीसी महासभा की वार्षिक राज्य स्तरीय  बैठक का आयोजन अमर होटल कलरुही (मुबाकिपुर) तहसील अंब जिला ऊना में श्री राजेश सूर्यवंशी की अध्यक्षता में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री बलदेव सिंह जी ने शिरकत की जिसमें नए प्रदेशा-अध्यक्ष श्री राजीव भूषण अंबिया को सर्वसहमति से चुना गया| ओबीसी महासभा द्वारा सरकार को श्री रमेश कुमार धवाला जी की उपाध्यक्ष योजना आयोग की नियुक्ति के लिए धन्यवाद किया गया साथ सिरमौर व अन्य जिलों से आए पदाधिकारियों को भी उनके कार्यभार सौपे गए तथा इस राज्य-स्तरीय बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश भर में बनी कमेटियों के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई व नए कार्यों से अवगत करवाया जो सभा के द्वारा प्राथमिक तौर पर किए जा रहे हैं। ओबीसी वर्ग को आने वाली कठिनाइयों के बारे में विचार विमर्श किया गया तथा बैठक में ओबीसी की समस्याओं पर गहन चिंतन  किया गया। सभा ने निर्णय लिया कि हमारे साथ गरीब व मध्यम वर्ग के लोग हैं उन्हें न ही आरक्षण का पूरा फायदा मिल पा रहा है न ही सरकार इस पर ध्यान दे रही है।  गरीब व मध्यम   वर्ग के लोगों को ओबीसी के प्रमाण पत्र बनाने के वक़्त व धनराशि व्यय करनी पड़ती है, इसलिए इसकी समय अवधि बढ़ाने के लिए मांग की गई| बैठक में सभी ने इस बात से सहमति जताई है कि कोई भी पार्टी ओबीसी को तबज्जो नहीं देती न तो किसी तरह के चुनावों में हिस्सेदारी दी जाती है व  न ही नौकरियों में कोई भागीदारी और तो और न ही सरकार ने कोई ओबीसी वर्ग के लिए कदम उठाए जबकि महासभा व अन्य संगठनों के द्वारा मांग  समय –समय पर की जाती रही है।  सरकारों  ने कभी भी  बैकलोग पदों को भरने के लिए कोई प्रयास नही किया है इसलिए ओबीसी वर्ग को हमेशा कोर्ट का दरबाजा खटखटाना पड़ा है। इसके बावजूद यह भी देखने में आ रहा कि सरकार जानबूझ कर इस तरह से अनदेखी कर  रही है जिसमे यह पाया गया है की ओबीसी वर्ग के अभियर्थीयों  को जानबूझ  कर परीक्षा मे फ़ेल करने उनके खाते की पोस्टों को जनरल में तब्दील कर दिया जाता रहा है| दुखद है की डॉक्टरों व उच्च शिक्षा में ओबीसी वर्ग की घोर  अनदेखी हो रही है जिसमे जनसख्या के आधार पर सीटों का आबंटन नही हो रहा जबकि केंद्र के निर्देश अनुसार 27% होना चाहिए जो की शून्य के बराबर है। ओबीसी  महासभा सरकार से अपील करती है कि केंद्र के निर्देशों के अनुसार इनको लागू किया जाए अन्यथा महासभा उपरोक्त बातो की अनदेखी पर प्रदेश भर अभियान चलाएगी| इस सभा का गठन ओबीसी वर्ग के युवा लोगों के द्वारा  किया गया है जिसमे सभी सदस्यों ने प्रण लिया है की समाज को नशा मुक्त करने, आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने, भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम, समाज में बराबर का अधिकार, जातिवाद जैसी कुरीतियों के खिलाफ जंग, पर्यावरण सरक्षण के जागरूकता अभियान, बेरोजगारी के खिलाफ आवाज़, लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूकता, गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चो की करियर कॉउंसलिंग करना, राजनीतिक जागरूकता बढ़ाना तथा मतदान की अहमियत को समझना व राष्ट्रिय एकता एवम सामाजिक व्यवस्था आदि पर महासभा प्राथमिकता देते हुये कार्य करेगी तथा प्रदेश के हर जिला और गाँव में इन कार्यों पर महासभा के लोगों द्वारा अभियान चलाया जाएगा |ताकि समाज में लोगो को बराबरी व समानता का दर्जा दिलाया जा सके| महासभा समानता के अधिकार पर सभी वर्गों के साथ मिलकर काम करने मे विश्वास रखती है ताकि सबको एक साथ लेकर राष्ट्र निर्माण  किया जाए महासभा मकसद सिर्फ आरक्षण ही नहीं बल्कि सभी वर्गो को एक साथ लाना भी है जिससे राष्ट्र एकता का उदाहरण पेश किया जा सके| इस उपलक्ष्य पर सभी जिलाओं के पदाधिकारी व राज्य स्तर के अधिकारी सर्व श्री वीरेंद्र  चौधरी, राज कुमार ध्नोटिया, रजनीश धवाला, होशियार सिंह, मंगल सिंह, महेंद्र सिंह, व राज्य के पदाधिकारी सचिव रितेश पालियाल, राज्य प्रैस सचिव जीतन कुमार, कोशाध्यक्ष सतिन्दर  गांधी सहसचिव कपिल चौधरी, मुकेश कुमार, रवि चंदर बाबू राम अश्वनी, ओंकार सिंह आदि मौजूद रहे| सभा का कार्यभार के आयोजन को ऊना जिला ओबीसी महासभा  अध्यक्ष  अमरजीत सिंह खट्टा की देखरेख मे रॉकी गांधी, राजकुमार, जीतन कुमार, राज चौधरी, गुरदास राम आदि ने किया, जिसमे अमर होटल व मैरेज पैलेस का धन्यवाद किया |

No comments:

Post a Comment