Wednesday, November 14, 2018

ऐंजल्स स्कूल खन्नी में स्पोर्टस मीट / ITNG सुल्याली में बाल दिवस की धूम

राकेश शर्मा: जसूर: 14.11.2018

ऐंजल्स पब्लिक मॉडल स्कूल खन्नी में बुधवार 14 नबंवर को चाचा बाल दिवस के मौके पर तीन दिन तक चलने वाली स्पोर्टस मीट का शुभारंभ किया गया। खेलों का आयोजन मशाल
प्रज्जवलित कर किया गया। खेलों का आयोजन छठी से दसवीं कक्षा के बीच हाउस कंपटीशन के रूप में किया जा रहा है। तीन दिन तक चलने वाली इस स्पोर्टस मीट में बास्केटबाल, रिले रेस, टेबल टैनिस, बैडमिंटन, स्पून रेस, रन बिद बाॅल, रोप बरिंग ट्राॅफी, रेस बेल बिद बाॅस्केट आदि खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य किरण पठानिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए बाल दिवस की बधाई दी तथा खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलें विद्यार्थी जीवन में अहम भूमिका निभाती है और मानसिक व शारीरिक बल प्रदान करती हैं वहीं खेलें नशे से भी दूर रखने में सहायक होती हैं। 


=============================================
आई.टी.एन.जी. स्कूल सुल्याली में बुधवार 14 नबंवर को बाल दिवस के उपलक्ष्य पर इन्टर हाउस स्पोर्ट्स मीट का अयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर प्रधानाचार्य नीरज चड्डा द्वारा बचो को पंडित जवाहरलाल नेहरु के जीवन के बारे में बच्चो को अवगत करवाया। इस दौरान फ्राॅग रेस, थ्री लेग रेस, रसा कशी, शाॅटपुट, डिस्कस थ्रो, खो खो इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। 

No comments:

Post a Comment