Friday, November 23, 2018

नूरपुर में विराट धर्म सभा 25 को

राकेश शर्मा: जसूर: 23.11.2018
‘‘बुलावे नहीं भेजे जाते कभी स्वाभिमान की लड़ाई में, योद्धा खुद ही उतर आते हैं युद्ध के मैदान में’’

रविवार 25 नवंबर को राणा फार्म जाच्छ (नूरपुर) में विराट धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन का अयोजन रविवार प्रातः 11 बजे आरम्भा होगा। क्षेत्र के तमाम हिन्दु संगठनों और धर्म प्रेमियों ने सभी हिन्दुओं से इस सम्मेल में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने का अनुरोध किया है। उन्होने अनुरोध किया है कि अपने मित्रों व जानने पहचानने वालों को भी न्यौता दीजिये व इस कार्यक्रम में समिल्लित होने के लिए प्रेरित किजीये। इस विराट धर्म सभा के अयोजन से केन्द्र सरकार पर अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण के लिए शीघ्र अति शीघ्र कानून बनाने का दवाव वनाने के लिए किया जा रहा है। 


No comments:

Post a Comment