Monday, November 26, 2018

जसूर में दिन दहाड़े चोरी: लाखों की नकदी व गहने ले उड़े चोर

राकेश शर्मा: जसूर: 26.11.2018


प्रमुख व्यापारिक कस्बा जसूर में सोमवार को दिन दहाड़े एक घर में घुस कर चोरों द्वारा लाखों के गहनों और नक्दी पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालकिन और उसी घर में किराए पर रह रही एक डाक्टर के कमरों में उस समय सेंध लगाकर चोर लाखों के गहने व् नगदी ले उड़े जब घर पर कोई नहीं था। घटना का पता उस समय चला जब में रह रही एक अन्य किरायेदार जब घर पर आई तो उसने देखा कि घर की खिडकियों की जाली को काटा गया था और कमरों के दरवाजे भी खुले थे। जिस पर उसने तुरंत मालकिन को इसकी सूचना दी।  मालकिन उर्मिला पठानिया और उनकी किरायेदार डाॅ त्रिनेत्र जो कि घर की दूसरी मंजिल पर रहती है ने घर आकर देखा तो उनके पांव तले से जमीन खिसक गई। कमरों में सामान बिखरा हुआ था और चोर गहनों व नक्दी पर हाथ साफ कर चुके थे। घटना की सूचना नूरपुर पुलिस को दी गई। डीएसपी नूरपुर डाॅ साहिल अरोड़ा व थाना प्रभारी नूरपुर ओंकार सिंह ने पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।  
प्राप्त जानकारी के अनुसार मकान मालकिन उर्मिला पठानिया के घर से चोर छः तोले सोना, 5500 रूपये की नगदी तथा पूजा रूम में रखे चांदी के चार सिक्कों और एक पीतल की घंटी चोर अपने साथ ले गए। वहीं घर की ऊपरी मंजिल रह रही किरायेदार डाक्टर त्रिनेत्र के कमरों में भी सामान बिखरा पड़ा हुआ था जिसमें चोर सोने के तीन सैट, तीन सोने की अंगूठियाँ और शगुन में मिली नगदी भी ले उड़े।  
डीएसपी नूरपुर डाॅ साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की चोरी हुई है और अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है।

No comments:

Post a Comment