राकेश शर्मा: जसूर: 02.11.2018
कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत नारकोटिक्स सेल द्वारा शुक्रबार को एक महिला से 5.59 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नशे का गढ़ माने जाने वाले गांव छन्नी बेली में एक महिला से 5.59 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। इस सबंध जानकारी देते हुए डीएसपी नूरपुर डाॅ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि नाटकोटिक्स टीम के प्रभारी अजीत कुमार, हेड कॉन्स्टेबल इन्द्रजीत सिंह, हेड कॉन्स्टेबल संतोष, हेडकांस्टेबल शशी पाल, पुरषोत्तम, परमजीत हेड कांस्टेबल गोबिंद व महिला आरक्षी रंजना शर्मा ने गश्त पर थे कि इसी दौरान गांव छन्नी बेली में एक महिला जो कि बाबा पीर की तरफ से आ रही थी ने पुलिस को देखकर अपना पर्स कहीं फेंक दिया व भागने की कोशिश करने लगी लेकिन मुस्तैद पुलसि ने उसे यह मौका नहीं दिया और उसे वहीं धर दबोचा। पुलिस महिला की निशानदेही पर पर्स बरामद कर जब उसे खोला तो उसमें प्लास्टिक पाउच में छिपा कर रखा गया चिट्टा बरामद किया गया। पकड़ी गई महिला की पहचान सविता उर्फ बब्बी पत्नी पुरषोत्तम उर्फ टोंना के रूप में की गई है। पुलिस ने इस सबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। ज्ञात रहे कि उक्त महिला के दोनों बेटों पर भी चिट्टे के मुकदमे दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment