Sunday, November 25, 2018

पूर्व विधायक अजय महाजन ने विधायक राकेश पठानिया पर लगाए आरोप

राकेश शर्मा: जसूर: 25.11.2018


स्थानीय विधायक अपने चहेतों को लाभ पहुंचा रहे हैं जवकि पंचायत कार्यों में दखल देकर नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित चुने हुए पंचाचत प्रतिनिधियों को दरकिनार कर उनके मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। यह आरोप प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने स्थानीय विधायक पर लगाया। वे रविवार को औन्द पंचायत में ब्लाक कांग्रेस सेवादल द्वारा अयोजित झंडा बंदन कार्यक्रम में झंडा फहराने की रस्म अदा करने के बाद बैठक के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। अजय महाजन ने स्थानीय विधायक राकेश पठानिया को नशीहत देते हुए कहा कि वह पंचायतों के कार्यों और मनरेगा जैसी योजनाओं में दखल देने तथा चुने हुए प्रतिनिधियों से भेदभाव की नीति छोड़ कर पठानिया सरकार से बड़ी योजनाओं के माध्यम से धन उपलब्ध करवा कर क्षेत्र को विकास की ओर लेकर जायें।
वहीं अजय महाजन ने विधायक राकेश पठानियां को उनके द्वारा नूरपुर क्षेत्र में 5500 मकान आने की बात को लोकसभा चुनावों से पूर्व पूरा करवाने की चुनौती देते हुए जानना चाहा कि कहीं मकानों की संख्या भी और उन्हे क्षेत्र के लोगों को उपब्ध करवाना भी कोई जुमला ही तो नहीं है। 
पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर दो बार नूरपुर का दौरा कर गए लेकिन स्थानीय विधायक द्वारा अपने सबसे बड़े चुनावी वायदे नूरपुर को जिला बनाने की मांग के संबध में एक शब्द भी नहीं बोला। उन्होंने कहा कि नूरपुर क्षेत्र में किसानों को पिछले दो माह से गेहूं के बीज का एक दाना भी नहीं मिल पा रहा है लेकिन इस ओर भी सरकार की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।  
अजय महाजन ने कहा कि जनता अब इन जुम्लेबाजों के झांसों में आने वाली नहीं है और 2019 के लोकसभा चुनावों में केंद्र सरकार को सत्ता से बाहर करने को तैयार है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वाहन किया कि लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से जुट जाएँ और केंद्र सरकार की असफलताओं व जनविरोधी नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य करें। 
इस मौके पर सेवादल कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस तथा एनएसयुआई के पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment