राकेश शर्मा: जसूर: 26.11.2018
वीटीसी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर में अयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पांचवे दिन सुबह एनएसएस स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी रुचिका महाजन के दिशा निर्देश अनुसार सुबह प्रभात फेरी निकाली। तत्पश्चात योग शिक्षिका इंद्रा वालिया नें योगासनों के साथ एनएसएस स्वयं सेवियों को सेहत तथा स्वक्षता के बारे में जागरूक किया। तदुपरांत स्वयं सेवियों ने नूरपुर शहर के बीचो बीच स्वक्षता रेल्ली निकली गई तथा शहर वासियों को सम्पूर्ण स्वक्षता के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर विध्यालय की प्रधानाचार्या चन्द्ररेखा शर्मा तथा विध्यालय के अध्यापको ने विशेष रूप से शिरकत की। इसके उपरांत स्वयं सेवियों ने जय माँ आश्रम में विशेष स्वक्षता अभियान चलाया।
वहीं
गायत्री सेवा समिति द्वारा सोमवार को नूरपुर के राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बॉयज में एक शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य अनिल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किए इस शिविर में समिति के अध्यक्ष केवी शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा, सोमराज, शिव कुमार शर्मा तथा अन्य सदस्यों ने स्कूल में स्वेटर व बूट वितरित किए।
सुरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि गायत्री सेवा समिति ये शिविर 2008 से लगातार आयोजित करती आ रही है। गायत्री सेवा समिति के सदस्य सुरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि है गायत्री सेवा समिति स्कूल में गरीब बच्चों को स्वेटर, बूट, किताबें, बैग तथा स्कूल फीस इत्यिादी भी दे रही है। इसके अतिरिक्त ये संस्था महीने के हर दूसरे शनिवार को अस्पताल में मरीजों को दूध, फल बगैरह बांटती है। संस्था द्वारा असहाय लोगो की मदद भी की जा रही है, जिसमे गरीब लड़कियों की शादी तथा बीमार व दिव्यांग लोगो की मदद शामिल है। संस्था द्वारा स्कूल में पढ़ रहे गरीब बच्चो को गोद भी लिया गया है।
No comments:
Post a Comment