राकेश शर्मा: जसूर: 03.11.2018
आधुनिक स्कूल जसूर (मठोली) में शनिवार को दिवाली महोत्सव के उपलक्ष पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सदनो एक्सीलैन्ट, ब्रीलिएन्ट, जीनियस व मैक्रोमाइन्ड मुकाबले हुए जिसमें रंगोली, डांस व विज्ञान माॅडल प्रतियोगिता प्रमुख रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व उपप्रधानाध्यापक निर्मल ठाकुर ने की। रंगोली प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में मैक्रोमाइन्ड सदन के छात्रों सुरभि, अन्जलि, श्रुति, रिजुल, अमन, अयुषी, कोमल व अन्जलि ने प्रथम व एक्सीलैन्ट सदन के छात्रो मीनाक्षी, ईशा, हर्षिता, समृति, अन्जलि, राजवन्श, ईशान व सुषमा ने द्वितिय स्थान हासिल किया। रंगोली प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में जीनियस सदन के छात्रो नीलाक्षी, सुमित, कृतिका, स्नेहा, प्रेरणा, कनिष्का, शैफाली, ओजस व महक प्रथम तथा ब्रीलिएन्ट सदन के छात्र पारस, मनिक, आरुषी, राशि, अन्शिका, आस्था, महक, कोमल व आस्था क्रमश द्वितीय स्थान पर रहे। कक्षावार डान्स प्रतियोगिता में नर्सरी ए से ध्रुव, अनवी, आदि, बी से दीपान्श, एल.के.जी ए से कनव, वैदही, गोपेश, एल.के.जी. बी से भूमिका, कार्तिक, यू.के.जी.ए से दिव्यान्श, श्रुति, यू.के.जी. बी. से रुपम, अन्शिका, राघव, प्रथम ए से कार्तिक, अतुल, महक, मानवी सेन, प्रथम बी से मानवी व हरप्रीत, दूसरी से सानिया, मनजोत, तीसरी ए से रिया, सौरभ, रुद्र, बी से समृति, चैथी ए से ज्योति, जतिन, बी से वन्शिका, पनव, पांचवी ए से खुशबू, आसिफ, बी से प्रतिभा, कृतिका, आर्यन व शिव, छठी से रुपाली, आस्था, शुभ, सातवीं से रितन, सोनाली व प्रिया, आठवीं से सहजदीप, नवमी ए से अयुषी, नवमी बी से श्रुति व दसवीं से कनकप्रिया क्रमशः प्रथम स्थान पर रहे।
विज्ञान माॅडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता में कक्षावार छठी से दसवीं तक के छात्रो ने विभिन्न प्रकार के माॅडल प्रस्तुत कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस विशेष कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करने में स्कूल के विज्ञान विभागाध्यक्ष अध्यापिका मधु व उनके सहायक विज्ञान अध्यापिक सरला, अन्जु व अदिति का विशेष योगदान रहा। कक्षा छठी से दसवीं तक के तकरीवन 123 छात्रो ने विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया जिसमे कक्षा छठी में ओजस ने वनकटाव व पौधारोपण, सुजल ने जल चक्र माडल बनाकर क्रमशः प्रथम व द्वितीय, सातवी कक्षा से सोनाली, प्रिया, सुषमा ने जलचक्र का माडल बनाकर प्रथम , आठवीं ये अंजली, भूमिका, सहज, सलोनी, कोमल, वरुण, अमित का ड्रिप विधि के ऊपर बनाया गया माडल प्रथम स्थान पर व सुनाक्षी, सुनाक्षी चिव, अकाश, कशिश का गुरुत्वाकर्ष्ण बल के माडल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नवमी ए से अंजली, प्रियन्का, समृति, अयुषी का वनकटाव का माडल प्रथम व पीयुष का जन्तु कोशिका का माडल द्वितीय स्थान पर, नवमी बी में अमन, शिवपंकज, गोपाल, सौरभ, सार्थक का पवनचक्की का माडल प्रथम व श्रुति, साक्षी, आदित्य, अक्षय का ज्वालामुखी का माडल द्वितीय स्थान पर रहा। दसवीं में मीनाक्षी व कनक का द्रवचलित जे.सी.बी. माॅडल सभी प्रतियिगिताओं में सर्वश्रेष्ठ रहा।
इस मौके पर स्कूल के विभिन्न सदनो के प्रभारी अध्यापक गुलशन, रीना, लीना, अन्जु, निधि, अनिता, मधु, वन्दना, सरला, मन्जु, अन्जु, डिम्पल, मल्लिका, अदिती, रुचिका, पूनम, सिमरन, सुमन, लक्ष्मी, सुचेता व रजनी विशेष रुप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने सभी छात्रों व उपसिथत जनसमूह को मिठाई बांटकर दिवाली पर्व की शुभकामनाएं दीं।
No comments:
Post a Comment