राकेश शर्मा: जसूर: 26.11.2018
एंजेल्स पब्लिक मॉडल स्कूल खन्नी में 19 नवंबर 2018 से 25 नवंबर 2018 तक चले कौमी एकता सप्ताह का सोमवार को समापन किया गया। इस सप्ताह की प्रत्येक दैनिक गतिविधि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार करवाई गई। कौमी एकता सप्ताह में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाषण और सेमिनार के माध्यम से विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सुनायाना, पल्लवी, हिमांशी, वर्तिका सोहेल, प्रिंस, स्वाति और स्माइल ने भाषा दिवस पर अपने शब्दों में रचित कविताओं का मौखिक वर्णन किया। इस अवसर पर छात्रों ने नाटक के माध्यम से एकता का संदेश दिया। सेमिनार जो महिला सशक्तिकरण पर आधारित था इसमें अंकिता, अद्वितीय, मिशिका, सुजल, चंचल, शबाना और साक्षी ने भाषण कला के माध्यम से विचारों को साझा किया। 19 नवंबर को समूह गान के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के साथ शुरू किये गए कौमी एकता सम्ताह में 20 नवंबर को अल्पसंख्यकों के कल्याण, 21 नवंबर को भाष सद्भाव दिवस, 22 को कमजोर वर्ग दिवस, 24 को महिला दिवस और 26 को वार्तालाव दिवस मना कर इस सप्ताह का समापन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य किरण पठानिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विविधता में एकता को दर्शाता है और विभिन्न धर्मों के लोग भारत में बड़े ही सौहर्द के साथ मिलजुल कर रहते हैं। कौमी एकता सप्ताह मनाने का यही उद्देश्य है कि हम सब बिना भेदभाव के मिलजुल कर रहे।
No comments:
Post a Comment