राकेश शर्मा: जसूर: 04.11.2018
इंडियन यूथ कांग्रेस द्वारा 3 नवबंर को प्रदेश, जिला तथा विधान-सभा क्षेत्र सोशल मीडिया कोआॅर्डिनेटरस की लिस्ट जारी की गई है।
जिसमें विधान-सभा क्षेत्र नूरपुर के अभिनव सूद को जिला कांगड़ा सोशल मीडिया प्रभारी की कमान सौंपी गई है। इस नियुक्ति से क्षेत्र के कांग्रेस युवा कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर दौड़ गई है।
वहीं अभिनव सूद ने कहा कि मुझे कांगड़ा जिला युवा कांग्रेस सोशल मीडिया का प्रभारी बनाये जाने पर मैं श्री राहुल गांधी जी, इंडियन यूथ कांगेस राष्ट्रीय प्रभारी सोशल मीडिया वैभव वालिया जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुखविंदर सुक्खु जी, वीरेंद्र सिंह जी, श्री अजय महाजन जी तथा श्री जीएस बाली जी का धन्यवाद करता हूं। इसके अतिरिक्त उन सभी साथियों का भी धन्वाद करता हूं जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है।
अभिनव सूद ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है मैं उसका पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करूंगा। और सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस की छवि को और वेहतर बनाने के प्रयास करता रहूंगा।
सूद ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को सोशल मीडिया से जोड़ना तथा कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों के साथ ही भाजपा की जनविरोधी नीतियों को सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता तक लाना उनकी प्राथमिक्ताओं में शामिल रहेगा। वहीं भाजपा द्वारा सोशल मीडिया पर कांग्रेस के विरुद्ध किये जा रहे प्रोपेगंडा का भी भरपूर जवाब दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment