राकेश शर्मा: जसूर: 13.11.2018
प्रमुख व्यापारिक कस्बा जसूर में मंगलवार को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। नूरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने जसूर स्थित पंचायत समिति शॉपिंग कॉम्पलैक्स के निकट एक निर्माणाधीन दुकान में एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देख कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो उक्त व्यक्ति को मौके पर मृत पाया गया। मृतक के शरीर पर नाम मात्र ही कपड़े थे। डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक मानसिक रोगी लग रहा है जिसका शरीर बहुत ही दुबला पतला है। शव का नूरपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है फिलहाल मृतक की कोई शिनाख्त नहीं हुई है। शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे के लिए नूरपुर शवगृह में रखा गया है।
No comments:
Post a Comment