राकेश शर्मा: जसूर: 24.11.2018
यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को खिलाफ पुलिस के अभियान बिगड़ैल चालकों पर दिन प्रतिदिन भारी पड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा जसूर तथा कंडवाल में शनिवार को लगाए गए नाके के दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 44 दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 9100 रूप्ये जुर्माने के तौर पवर बसूले। इस दौरान जसूर में लगाए गए नाके में 23 चालान किये गए जबकि 1 दुपहिया वाहन को जब्त किया गया। यातायात पुलिस नियन्त्रण कक्ष जसूर के एएसआई रूप सिंह की अगुवाई में एचएससी नरेश कुमार, सिपाही अजय कुमार व् गृहरक्षक रशपाल की टीम ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 24 दुपहिया वाहनों के चालान कर 3900 की राशि जुर्माने के तौर पर बसूली तथा एक दुपहिया वाहन को मोटर वाहन अधिनयम की उल्लंघना के चलते जब्त किया गया। वहीं कंडवाल चैकी में एसआई प्रीतम सिंह जरियाल की अगुवाई में लगाए गए नाके के दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 20 दुपहिया वाहनों के चालान कर 5200 रूपये बतौर जुर्माना बसूले गए। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment