राकेश शर्मा: जसूर: 19.11.2018
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjVb43LlOC38tcPVzv-Q51rfrbwSElObJVnImoxgraY7pmNMxz_QSz0J_1S03c9R2JxkrzL1HoA4_p0kUIn3wiTdI5zrNiu3nVZi0kbgPXQTXAY2qXLjzmcZjnVamc3-gdKCWQ5Cw-Fdz3N/s400/1+%25282%2529.jpeg)
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार को अपने नूरपुर दौरे के दौरान जसूर स्थित जाच्छ में हिमाचल पथ परिवहन निगम की कार्यशाला में लगभग साढ़े सात करोड़ की लागत से बनने वाले बस अड्डे और कमर्शियल शाॅपिंग काम्प्लेक्स की आधार शिला रखी। यह बस अड्डा करीब पांच हजार स्क्वेयर मीटर के दायरे में बनेगा।
इस अवसर पर उन्होंने नूरपुर क्षेत्र की तीन पेयजल योजनाओं जिसमें ७०३.९२ लाख की लागत से खेल, मोह, वरियारा के करीब ४५ गांवों की आवादी, १३१३.०२ लाख की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना नागनी जिसके बनने से ३५ गांवों की आवादी तथा नूरपुर क्षेत्र के अलग अलग ६६ गांवों की ४१ हजार ८९७ जनसंख्या के लिए ३९२४.४६ लाख की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना चक्की खड्ड-नूरपुर की विधिवत आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री के नूरपुर दौरे के दौरान करोड़ों की सौगात दी है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjVb43LlOC38tcPVzv-Q51rfrbwSElObJVnImoxgraY7pmNMxz_QSz0J_1S03c9R2JxkrzL1HoA4_p0kUIn3wiTdI5zrNiu3nVZi0kbgPXQTXAY2qXLjzmcZjnVamc3-gdKCWQ5Cw-Fdz3N/s400/1+%25282%2529.jpeg)
इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जसूर में पहुँचने पर नूरपुर के विधायक राकेश पठानियां के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद सभास्थल बौड़ स्थित मैपल फार्म के लिए मुख्यमंत्री को खुली जीप में ले जाया गया जिसमें महिला मोर्चा की रैली भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जय राम ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर हिमाचल पूर्णतः सुरक्षित है। इसके बावजूद खुफिया तंत्र पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होन कहा कि जिस प्रकार महिला मोर्चा पूरी तरह तैयार है वो आने बाले लोकसभा चुनाब की दृष्टि से मुझे लगता है कि एक बहुत ही बेहतरीन शुरुआत है।
इस मौके पर सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह, नूरपुर के विधायक राकेश पठानियां, इंदौरा की विधायक रीता धीमान, गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर, प्रदेश भाजपा महामंत्री कृपाल परमार, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा मालविका पठानियां, एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल, एसडीएम् नूरपुर सुरेन्द्र ठाकुर व विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment