Saturday, November 24, 2018

खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर व केसीसीबी चेयरमैन डॉ राजीव भरद्वाज जवाली में: हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 270 गैस कनैक्शन वितरित

राकेश शर्मा: जसूर: 24.11.2018

हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत कांगड़ा जिला में इस वर्ष  7616 परिवार होंगे लाभान्वित: किशन कपूर 
हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत ज्वाली में 270 गैस कनैक्शन वितरित।
खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने शनिवार को ज्वाली स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 270 गैस कनैक्शन वितरित किये।

इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने कहा कि सरकार की इस योजना से जहां गृहणियों की रसोई धुआं मुक्त हुई है वहीं उन्हें चुल्हे के धुएं से उत्पन्न होने वाली कई गम्भीर बीमारियों से भी निजात मिलेगी। 

गृहिणी सुविधा योजना के तहत कांगड़ा जिला में इस वर्ष 7616 परिवार होंगे लाभान्वितः

किशन कपूर ने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत कांगड़ा जिला में इस वर्ष 7616 परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि योजना के तहत पहले चरण में 30 नवंबर तक प्रदेश में 33700 महिलाओं को गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगे।  उन्होंने बताया कि इस योजना से प्रदेश के 1 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडरों की जमा राशि और गैस चूल्हे के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है। इसके लिए सरकार हर गैस कनेक्शन पर 3500 रुपए का खर्च वहन कर रही है।

डिपूओं में बढ़िया गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ उपलब्धः

किशन कपूर ने कहा कि सरकार द्वारा  प्रदेशवासियों को उचित मूल्य की दुकानों पर अनुदानित दरों पर अच्छी किस्म के आटा, चावल, दालें, चीनी तथा अन्य खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राशन की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों में चीनी व दालों के रेट में भी प्रति किलो 5 रुपए की कटौती की गई है। उन्होंने बताया  कि सरकारी एजेंसियों से खाद्यान खरीद के चलते सरकार को पिछले आठ माह में 81 करोड़ 90 लाख रुपए की बचत हुई है, जिससे सालभर में करीब 112 करोड़ रुपए तथा पांच वर्षों में 560 करोड़ रुपये की बचत होगी।

आयुष्मान भारत योजना का उठाएं लाभः

आयुष्मान भारत योजना को खाद्य आपूर्ति मंत्री ने भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली में क्रान्तिकारी बदलाव लाने वाली योजना करार दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को हर साल पांच लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से कांगड़ा जिला के लगभग डेढ़ लाख परिवार लाभान्वित होंगे, जिससे करीब 7 लाख तक की आबादी को योजना का सीधा लाभ मिलेगा।
सरकार की प्राथमिकता पिछड़ों को समाज की मुख्यधारा में लानाः
किशन कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के शासन काल में गरीब व कमजोर वर्गों के लोगों के कल्याण के लिये अभूतपूर्व काम हुए हैं। केन्द्र सरकार ने गरीबों के कल्याणार्थ कई योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने लोगों से सम्बन्धित विभागों से जानकारी लेकर इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। इसी प्रकार प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के नागरिकों और मजदूरों के लिए कई नई योजनाएं शुरू की गई हैं।
इस अवसर पर ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर ने बोलते हुए कहा  कि नगरोटा सूरियां विकास खंड में इस योजना के तहत 472 पात्र लाभार्थिओं को मुफ्त गैस कनैक्शन वितरित किये जाएंगे जिनमें से अब तक 275 पात्र परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है तथा शेष लाभार्थिओं को 30 नवंबर तक गैस कनैक्शन वितरित कर दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों के विश्वास पर खरा उतरते हुए वे उनकी आंकाक्षाओं तथा आशाओं के अनुरूप विकास के नये आयाम स्थापित करेंगे। 

उच्च परंपराओं का करेंगे निर्वहन: डॉ राजीव भरद्वाज

इस मौके पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ राजीव भारद्वाज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सहकारिता क्षेत्र के जिस बैंक की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है  वे इस वित्तीय संस्थान की उच्च परंपराओं को कायम रखते हुए सभी के सहयोग से इसे आगे ले जाने में कोई कमी नहीं रखेंगे। 
इससे पूर्व जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए विभिन्न विभागीय योजनाओं पर जानकारी दी।
इस अवसर पर ज्वाली के एसडीएम अरुण शर्मा, डीएसपी डॉ साहिल अरोड़ा, तहसीलदार जोगिंदर पटियाल, खाद्य आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक खेम चंद, भाजपा  मंडलाध्यक्ष उत्तम धीमान, जिला महामंत्री राकेश बाजवा, ज्वाली नगर पंचायत के उपाध्यक्ष तिलक रापोत्रा, पार्षद राज कुमारी, दीपाली पगडोत्रा, गगन परमार, गोरख महाजन, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जगतार सिंह ठाकुर, आईपीएच के अधिशाषी अभियंता विशाल जसवाल, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता एसडी चैधरी, तहसील कल्याण अधिकारी सुंदरी राणा, सीडीपीओ दिनेश शर्मा, जिला पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कैप्टन केवल सिंह, मंडलाध्यक्ष कैप्टन यशपाल, भाजपा नेता रमेश राणा व योगराज मैहरा, जिला परिषद सदस्य शीला धीमान, महिला मोर्चा मण्डलाध्यक्ष मधुबाला, जिला सचिव विनता गुलेरिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष रजिन्द्र कौंडल, महामंत्री कवि ठाकुर, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष सुरेश गुलेरिया, युवा मोर्चा जिला सचिव गोल्डी, एससी मोर्चा अध्यक्ष अशोक कुमार, मीडिया प्रभारी जतिन्द्र सिंह, धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के मंडलाध्यक्ष कैप्टन रमेश अटवाल, जनजातीय मोर्चा के अध्यक्ष रमेश जरियाल, जिला भाजपा सचिव अरविंद चैधरी, शिव चरण, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र राठौर, अजय कौंडल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेे। 

No comments:

Post a Comment