Sunday, November 25, 2018

राणा फार्म जाच्छ (नूरपुर) में राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे

राकेश शर्मा: जसूर: 25.11.2018

रविवार 25 नवंबर को राणा फार्म जाच्छ (नूरपुर) में विश्व हिन्दु परिषद के सौजन्य से  अयोध्या में भव्य राम मंदिर के शीघ्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने हेतु एक विराट धर्मसभा का आयोजन किया गया गया। धर्मसभा में विश्व हिन्दु परिषद के अतिरिक्त बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी तथा भाजपा के अनेक नेताओं ने भाग लिया। सभा की अध्यक्षता महंत केवल गिरी ने की। सभा में अध्योया स्थित राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की मांग के साथ ही राम लला हम आएंगें, मंदिर वहीं बनांएगें तथा जय श्री राम के नारों से सारा पंडाल गूंजता रहा।

 इस मौके पर मौजूद संत समाज ने गुरू गांविद सिंह, महाराणा प्रताप तथा छत्रपति शिवाजी जैसे महान यौद्धओं को याद करते हुए हिन्दु समाज से एकजुट होकर मंदिन निर्माण में सहयोग की अपील की। विश्स हिन्दु परिषद तथा बजरंग दल के प्रवक्ताओं ने कहा कि न सिर्फ अयोध्या स्थित राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर वनाया जाएगा बल्कि विदेशी आक्रांताओं द्धारा तोड़े गए 20 हजार से अधिक मंदिरों का पुनर्निर्माण करवाना भी उनका ध्येय है। इन हिन्दु संगठनों ने कहा कि अयोघ्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए वे किसी भी प्रकार की कुर्वानी देने के लिए तैयार हैं। इसके लिए अगर शहादत भी देनी पड़ी तो वे पीछे मुड़ कर नहीं देखेगें।


इस दौरान संत समाज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के साथ यह भी जरूरी है कि हिन्दु धर्म का अस्तित्व वना रहे। उन्होने कहा कि हिन्दु समाज को कमजोर कर साजिश के तहत कश्मीर में हिन्दुओं के मंदिरों को तोड़ कर विशाल कलोनियों का निर्माण करवा दिया गया। इसलिए अगर अयोध्या में राम मंदिर बन भी जाता है तो हिन्दु धर्म के अस्तित्व को बनाए रखना उससे भी बड़ी चुनौती है। 
वहीं संत समाज ने कहा कि राम लला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए काफी इंतजार कर लिया गया लेकिन अब सब्र का बांध टूटने को है इसलिए सरकार को चाहिए कि शीघ्र मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे। 
इस मौके पर केसीसीबी चेयरमैन डाॅ राजीब भारद्वाज ने कहा कि वे अपने आप को सौभग्यशाली मानते हैं कि वाल्यकाल से ही उन्हे राष्ट्रप्रेमी संगठन आरएसएस का सानिध्य मिला। उन्होने कहा कि रामलला कई सालों से टैंट में रह रहे हैं और अव यह पीड़ा उनसे सहन नहीं होती है। वहीं सभा में मौजूद अपार मातृ शक्ति के लिए उन्होने कहा कि मातृशक्ति जो ठान लेती है उसे पूरा कर के ही छोड़ती है। जब मातृ शक्ति ने भी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की ठान ली है तो अव मंदिर निर्माण को कोई नहीं रोक सकता। 
इस मौके पर कई हिन्दु संगनों के प्रवक्ताओं ने अपने विचार प्रकट कर अयोघ्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की मांग को जोरों  शोंरों के साथ उठाते हुए हिन्दु समाज से एकजुट होने की अपील की। 
इस अवसर पर नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया, ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर, इंदौरा की विधायक रीता धीमान, रणवीर सिंह निक्का, मालविका पठानिया, सभ्य लहौटिया, उदय सिंह पठानिया, राजेश शर्मा, भावना ठाकुर सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे


No comments:

Post a Comment