राकेश शर्मा: जसूर: 29.11.2018
जो हमसे 9 महीने का हिसाव मांग रहे हैं वो अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में कोई भी एक बड़ा प्रोजेक्ट नूरपुर के लिए लेकर आए हो तो बताएं। पूर्व विधायक अजय महाजन गलत बयान बाजी कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। यह बात नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने जसूर में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही। साथ में उन्होंने पत्रकारों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि वे तथ्यों के आधार पर ही खबरें प्रकाशित करें अन्यथा उन पर कार्रवाई की जा सकती है। पठाानिया ने कहा कि नूरपुर विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है जो सब पूर्व विधायक को रास नहीं आ रहा है सुखियों में बने रहने और अपनी राजनीति को चमकाने के लिए वह गलत बयान बाजी कर लोगों को गुमराह करने का नाकाम प्रयास कर रहे हैं।
पठानिया ने कहा कि नूरपुर में बनने वाले मातृ शिशु अस्पताल केंद्र सरकार देंन है और शीघ्र ही मातृशिशु और सिविल अस्पताल को जोड़कर बनाया जाएगा जिसकी सारी प्रक्रिया चल रही है और आने वाले कुछ दिनों में इसका काम भी शुरू हो जाएगा। जहां तक डॉक्टरों की बात है तो हर चीज की एक प्रक्रिया होती है और जल्द ही डॉक्टरों के सभी पद भरने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिन्ना सिंह सिचाई योजना, नूरपुर में टिम्बर डिपू, राजस्व जिला, अग्निशमन केन्द्र, टूरिज्म होटल आदि अनेक बड़े प्रोजेक्ट हम ही लेकर आये थे। नागाबाड़ी-सिंब्बली सड़क को पक्का करवाया, खज्जियां मलेड़ रोड, भलून पुल, हिंदौरा घराट-हटली सड़क आदि को हमने बनवाया। लेकिन पूर्व विधायक पांच सालों में फिन्ना सिंह सिंचाई योजना को भी पूरा ही नहीं करवा पाए। उन्होंने कहा कि अभी तक उनका दस माह का कार्यकाल हुआ है जिसमें प्रदेश सरकार के सहयोग से नूरपुर के अस्पताल को 200 बिस्तर, जसूर के लिए आधुनिक बस स्टैंड, सदबां में पुलिस चैकी, क्षेत्र के लिए करोड़ों की पेयजल योजनायें, पचास नई सडकों सहित अनेक योजनाओं को इतने छोट सेे अरसे में नूरपुर में लाये हैं लेकिन पूर्व विधायक क्षेत्र में हो रहे विकास में सहयोग देने की बजाय घटिया राजनीति पर उतर आए हैं। उन्होंने पंचायतों में दखल देने के सवाल के जबाव पर कहा कि जन प्रतिनिधि होने के नाते वह पंचायतों के विकास कार्यों में अपनी विधायक निधि भी दे रहे हैं ऐसे में उन पर नजर रखना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने पूर्व विधायक को सलाह दी कि तथ्यों के आधार पर बयानबाजी करें न कि लोगों को गुमराह करें। फोरलेन प्रभावितों का मुद्दे की बात पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के नूरपुर दौरे के दौरान संघर्ष समिति के किसी भी प्रतिनिधी ने मुख्यमंत्री से मिलने या उनके सामने अपनी बात रखने की मंशा विधायक के सामने रखी ही नहीं।
प्रधान मंत्री आवास योजना के वारे में पठानिया ने कहा कि यह सिर्फ नूरपुर क्षेत्र की ही योजना नहीं है बल्कि इस योजना के तहत लगभग 5 करोड़ मकानों को सर्वे पूरे देश में हुआ है। जिसमें छंटनी की प्रक्रिया होगी और पक्के मकानों को लिस्ट से बाहर किया जाएगा। अगले 2 से 3 महीनों में लोगों के खातों में पैसे आने शुरू हो जाएंगे। सारी की सारी प्रक्रिया आॅनलाईन है और इसे चैक किया जा सकता है।
इस संदर्भ में जव पूर्व विधायक अजय महाजन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह विधायक की बातों का जवाब तथ्यों के साथ प्रेस वार्ता करके ही देंगे।
No comments:
Post a Comment