Saturday, November 3, 2018

कंडवाल में कार दुर्घटना में युवक की मौत

राकेश शर्मा: जसूर: 03.11.2018

पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर की चैकी कंडबाल के तहत शुक्रवार रात लगभग 10 बजे कंडबाल के समीप एक कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात ज्वाली का रहने बाला एक युवक अपनी निजी कार नंबर एचपी19सी2906 से जसूर से पठानकोट की तरफ जा रहा था कि कंडवाल स्थित एक निजी होटल के पास उसकी कार अचानक अनियन्त्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत गम्भीर रूप से घायल युवक को पठानकोट के एक निजी अस्पताल में ले गए। लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान संगम धीमान सपुत्र श्री चमन लाल निवासी बंगोली पोस्ट ऑफिस दसौली तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। नूरपुर थाना प्रभारी ओंकार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव का नूरपुर हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।

No comments:

Post a Comment