Wednesday, November 21, 2018

जसूर में एक बड़ा हादसा होते होते टला

राकेश शर्मा: जसूर: 21.11.2018

बुधबार को पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पर प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर स्थित पथ परिवहन निगम की कार्यशाला के नजदीक आगे चल रही डाॅ. वाईएस परमार यूनिवर्सिटि नौनी की बस को पीछे से आ रही एक निजी बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बसों में बैठी कुछ सवारियों को मामूली चोटें 

आईं हैं तो एक व्यक्ति के दांतो में चोट लगी है।कुछ घायल सवारियों को जसूर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया।घटना शाम लगभग चार बजे के आसपास पथ परिवहन निगम कार्यशाला जसूर के पास उस समय हुई जब वाई एस परमार विश्वविद्यालय नौनी की बस एचपी १४ ५४८४ बी.एससी- फारेसटरी फाइनल इयर के करीब ३० छात्रों को लेकर नूरपुर से जसूर की और आ रही थी तो मनाली से पठानकोट की तरफ जा रही प्रेम बस एचपी ६८ ३५३५ ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के कारण बस में सवार छात्रों को जहाँ मामूली चोटें आ गई तो वहीँ प्रेम बस में बैठी सवारियों भी घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए भेजने की व्यव्स्था की। वहीं  घटना स्थल का जायजा लेकर मामले की छानबीन में शुरू कर दी गई है।
यह हुए घायलः यशोदा शर्मा ५८ निवासी जसूर, माही २६ निवासी भलून-वारल, विद्या देवी ३५,  संध्या देवी ५० निवासी नागाबाड़ी को मामूली चोटें आई जिनका जसूर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कर घर भेज दिया गया जबकि हेम कुमार ५७ निवासी नूरपुर के दांतों में चोट आने के चलते उसे नूरपुर अस्पताल रेफर किया गया।  
डीएसपी नूरपुर साहिल डाॅ. अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा की हमारी टीम मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच की जा रही है और घायलों को उपचार करवाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment