राकेश शर्मा: जसूर: 27.11.2018
नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब खेलों के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम कर रहा है। इस क्लब में नूरपुर क्षेत्र विभिन्न इलाकों से बच्चे आकर निशुल्क विभिन्न खेलों की ट्रेनिंग ले रहे हैं। नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब से ट्रेनिंग प्राप्त कर कई बच्चे इंटरनेशनल, नैशनल और राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर कई इनाम अपने नाम कर चुके हैं। नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब में बॉक्सिंग, कुश्ती, जूडा,े वूशु और मिक्स मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जाती है। हाल में ही आयोजित राज्य स्तरीय जुडो चैंपियनशिप शिमला में नूरपुर टीम ने कांगड़ा जिले की तरफ से खेलते हुए दो गोल्ड 2 सिल्वर और 5 कांस्य पदक अपने नाम किए थे। नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब अभी आयुष ठाकुर, साहिल पूनिया, अभिषेक, रजत कुमार, बॉबी कुमार, गौरव, विनय कुमार, अंजली, नितिका, प्रियंका, कविता, सविता गुलेरिया, आरती देवी, अंबिका देवी, कोमल धीमान, सचिन, कनव राणा, लवली, उषा देवी, आशीष, मोहित शर्मा, शकुंतला देवी, सोमी देवी, और अविनाश आदि छात्र भिन्न-भिन्न खेलों की ट्रेनिंग निशुल्क ट्रेनिंग ले रहे हैं। नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब का लक्ष्य बच्चों को नशे से दूर और खेलों के प्रति आकर्षित करना है जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास सही ढंग से हो सके और बच्चे अपने खेल के द्वारा नूरपुर ही नहीं अपितु अपने माता पिता, कोच तथा नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब का नाम पूरी दुनिया में रोशन करें।
No comments:
Post a Comment