Tuesday, November 27, 2018

जानिए: कम ब्याज दर पर 30 लाख तक का लोन युवाओं को कहां मिल रहा है रोज़गार शुरू करने के लिए

राकेश शर्मा: जसूर: 27.11.2018


विकास खंड नूरपुर की पंचायत जाच्छ में मंगलबार को एक ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायत भवन जाच्छ में किया गया। ग्राम सभा का कोरम इस बार भी पूरा हुआ। ग्रामसभा की अध्यक्षता पंचायत प्रधान बलदेव पप्पी ने की। ग्रामसभा के दौरान लेगों को पेश आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की गई। वहीं ग्रामसभा में विभिन्न विभागों के कर्मचारीयों ने भी भाग लिया और अपने विभाग की ओर से आम जनता के हित के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। 
वहीं युवाओं तथा महिलाओं के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न रोजगारोन्मुख योजनाओं के वारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। ग्रामसभा में मौजूद लोगों को ग्रामीण विकास विभाग की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजना के वारे में विस्तार से जानकारी देते हुए एसइ वीपीओ देश राज ने बताया कि इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने 9 जुलाई 2018 को हिमाचल प्रदेश के 18 से 40 वर्ष की उमर तक के बेराजगारों को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए किया। जिसमें बहुत की कम ब्याज दर पर 30 लाख तक का ऋण जिसमें महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत तथा पुरुषों के लिए 25 प्रतिशत तक का पूंजीगत अनुदान प्रदान करने का प्रावधान है। इस योजना के तहत रैस्टोरैंट, टूर आप्रेटर, व्यवसाय जैसे दुकान आदि, साहसिक पर्यटन गतिविधियां, पारम्परिक हस्तकला, जैव प्रोद्योगिकी परियोजना, आईटी, ग्रामीण पर्यटन, गोबर धन योजना से संबधित परियोजनाएं, गोसदन परियोजना, ठोस तरल कचरा प्रबंधन, शून्य बजट प्राकृतिक खेती, गैर पारंपरिक उर्जा संसाधन इकाई, औद्योगिक प्रशिक्षण प्रयोशालाएं, सोफ्टवेयर डिवेलपमैंट, ग्रामीण स्तर पर स्वास्य देखभाल परीक्षण प्रयोगशाला, आॅटो और मशीनरी सहित सभी प्रकार के वाहनों का रखरखाव तथा मरम्मत, कृषि उपकरणों जैसे ट्रैक्टर पंप रिग बोरिंग मशीन खरीद हेतू, कस्टम हायिरिंग केंद्र तथा अस्पताल व वृद्धा व अनाथ आश्रमों व उद्योगों में सामुदायिक सरोईघर वनाने हेतू आदि परियोजनाएं शुरू कर रोजगार अपनाया जा सकता है। इन  योजनाओं के लिए ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है। उन्होने कहा कि इस योजना के संबध में अधिक जानकारी के लिए खण्ड विकासा अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। 
इस अवसर पर शिक्षा विभाग से सुदेश कुमार, जसबीर सिंह, शशि बाला, स्वास्थ्य विभाग से सतीष कुमार, हेम राज (महिला एवं बाल विकास विभाग), कुलबीर सिंह (आरडीडी), पवन ठाकुर (पीआईआई बीडीसी), सुभाष चंद डोगरा (एइओ कृषि), मनोहर लाल (बागवानी), सन्नी कुमार (एसडीएससी) सहित भारी संख्या में पंचायत वासी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment