Monday, November 26, 2018

नूरपुर पुलिस ने बिगड़ैल चालकों को चालान के साथ किया जागरूक

राकेश शर्मा: जसूर: 26.11.2018

जिला अधीक्षक सन्तोष पटियाल के दिशा निर्देशानुसार बिगड़ैल चालकों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को नूरपुर पुलिस द्वारा नूरपुर व जसूर में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान किए गए। डीएसपी नूरपुर डाॅ साहिल अरोड़ा की अगुबाई में चलाए गए इस अभियान में खासतौर पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के चालान किए गए और उन्हें जागरूक भी किया गया कि हेलमेट पहनना कितना जरूरी है। चलाए गए अभियान के तहत नूरपुर व जसूर में बिना हेलमेट के 40 चालान किए गए और लगभग 12 हजार रुपये जुर्माने के तौर पर बसूल किये गये। डीएसपी नूरपुर डाॅ साहिल अरोड़ा ने अपील करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चालक बाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करे। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे भी कार्रवाई की जाती रहेगी। 

No comments:

Post a Comment