राकेश शर्मा: जसूर: 18.11.2018
धर्मशाला के कोतवाली बाजार में किराए के मकान में रहने वाला संतोष कुमार लगभग डेढ़ महीने पहले अचानक घर से लापता हो गया। परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई भी अता पता नहीं चल सका। अपने स्तर पर संतोष को ढूंढने के तमाम प्रयासों में असफल रहने के बाद संतोष के परिजनों ने संतोष के लापता होने की शिकायत 4 अक्तूबर को सदर थाना धर्मशाला में दर्ज करवाई। लेकिन लगभग डेढ़ महीने से भी ज्यादा को समय बीत जाने के बाद भी संतोष की कोई खबर न पाने से परिजन भारी मानसिक परेशानी और तनाब के दौर से गुजर रहे हैं।
लापता संतोष कुमार के छोटे भाई अशोक कुमार निवासी तरेटी-हरीयाल, तहसील पठानकोट ने बताया कि उनका बड़ा भाई संतोष कुमार उम्र लगभग 50 साल पिछले करीब 30 सालों से धर्मशाला के शामनगर स्थित एक वर्कशाप में डेंटिंग पेंटिंग का कार्य करता था और चढ़ी रोड़ कोतवाली बाजार में किराए के मकान में रहता था। उसकी शादी को भी करीब 20 साल हो चुके हैं। पत्नी सहित दो बेटियाँ हैं लेकिन 3 अक्तूबर की सुबह वह अचानक घर से लापता हो गया। सब जगह संतोष की तलाश की गई लेकिन परिजनों के हाथ निराशा ही लगी।
संतोष के भाई अशोक ने बताया कि 4 अक्तूबर को उसने धर्मशाला पुलिस थाना में इसकी लिखित शिकायत भी दर्ज करवा दी थी लेकिन इतना लम्बा अरसा बीत जाने के बाद भी उसके भाई का कोई पता नहीं लग पाया है जिससे सारा परिवार भारी मानसिक परेशानियों से गुजर रहा है। अशोक कुमार ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस मामले की गहराई से जांच कर उनके भाई को शीघ्र तलाश करे।
इस मामले में सुनील राणा एसएचओ पुलिस थाना धर्मशाला का कहना है कि थाना में संतोष कुमार जोकि धर्मशाला में मैकेनिक का कार्य करता था के लापता होने की शिकायत मिली थी। पुलिस मामले छानबीन कर रही है।
No comments:
Post a Comment